Darbhanga News | कुशेश्वरस्थान के Kishore Enterprises में छड़ चोरी के अंतर जिला कनेक्शन का पर्दाफाश हो गया है। Muzaffarpur, Madhubani से जुड़े इस तार के पेंच Jail से भी जुड़े हैं, जहां आज भी mastermind झंझारपुर जेल में बंद है।
Darbhanga News | बेर चौक के किशोर इंटरप्राइजेज दुकान से 13 मार्च को हुई थी छड़ की चोरी
कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के बेर चौक के निकट किशोर इंटरप्राइजेज दुकान से 13 मार्च को हुई लोहे की छड़ चोरी में स्थानीय पुलिस को थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की अगुवाई में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने अंतरजिला चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर चोरी गई छड़ मामले का बड़ा खुलासा कर दिया है। यह गिरोह मुजफ्फरपुर और मधुबनी से जुड़ा है जहां,इसका मास्टर माइंड अभी भी झंझारपुर जेल में बंद है।
Darbhanga News | मुजफ्फरपुर का शातिर दरोगा धराया
मामले का पुलिस ने उद्भेदन करने में सफलता हासिल कर ली। चोरी की इस घटना में संलिप्त एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी मुजफ्फरपुर जिला के देवरिया थाना अंतर्गत नेकनामपुर निवासी गुल्ली राम के पुत्र दरोगा राम है। पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति ने छड़ चोरी के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। पुलिस इस मामले में अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापामारी कर रहे हैं।
Darbhanga News | थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया
थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न जगहों पर लगा सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर मिले संदिग्धों का तकनीकी अनुसंधान के आधार पर चोरी के इस मामले में संलिप्तों तक पुलिस को पहुंचाने में सफलता मिली। उन्होंने बताया कि इस मामले का एक मास्टरमाइंड झंझारपुर जेल में बंद हैं। पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। गिरफ्तार दरोगा राम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।