समस्तीपुर मंडल के दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंडके थलवारा-हायाघाट के मध्य पुल संख्या 16 (किलोमीटर 22/06-08) पर बाढ़ के पानी का जलस्तर बढ़ने के कारण 31 अगस्त से रेल यातायात बन्द कर दिया गया है। आज दूसरे दिन भी रेलगाड़ियों का परिचालन रद्द कर दिया गया है।
रेल यातायात बाधित होने के कारण इस रेल खंड पर चलने वाली निम्न गाड़ियों का रद्दीकरण/आंशिक समापन/मार्ग परिवर्तन किया गया है।
समस्तीपुर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चन्द्र ने बताया कि जयनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05284 जयनगर-मनिहारी विशेष गाड़ी 2 सितम्बर को मनिहारी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 05284 मनिहारी-
जयनगर विशेष गाड़ी तथा 02.09.21 को सहरसा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 03227 सहरसा – राजेन्द्रनगर विशेष गाड़ी, 02.09.21 को राजेन्द्र नगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 03228 राजेन्द्रनगर – सहरसा विशेष गाड़ी रद्द रहेगी।