Darbhanga News | दरभंगा में अंतरजिला Mobile Robbery Gang का खुलासा हो गया है। तीन लुटेरों को पुलिस ने दबोचते हुए मोबाइल और कैश बरामद कर लिए हैं जहां दरभंगा की सदर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अंतरजिला गिरोह के लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लूट की बड़ी वारदात का पर्दाफाश कर दिया है। वह भी महज चौबीस घंटे के भीतर।
Darbhanga News | यही है दरभंगा पुलिस…जहां, सदर एसडीपीओ अमित कुमार की अगुवाई में
यही है दरभंगा पुलिस…जहां, सदर एसडीपीओ अमित कुमार की अगुवाई में बनीं टीम में सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह समेत अन्य पुलिसकर्मियों की बड़ी कार्रवाई का नतीजा है कि सदर थाना में पिछले 24 घंटे पहले लूट की बड़ी वारदात का पटाक्षेप कर दिया गया है।
Darbhanga News | गांधीनगर कठरहिया रेलवे ट्रैक के पास से तीन लुटेरे पकड़ाए
जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के गांधीनगर कठरहिया रेलवे ट्रैक के पास से तीन लुटेरों को सदर पुलिस ने दबोचते हुए लूट कांड का खुलासा कर दिया है। जहां, शुक्रवार की रात सदर थाना के पुलिस ने गांधीनगर कठरहिया रेलवे ट्रैक के पास एक व्यक्ति को तीन अपराधियों ने चाकू का भय दिखाकर मोबाइल छीन लिया था।
सदर थाना अंतर्गत महज 24 घंटे के भीतर लूट की घटना का सफल उद्भेदन….#Biharpolice#HainTaiyaarHum#Bihar pic.twitter.com/Yu4b9qwEVB
— Darbhanga Police (@DarbhangaPolice) March 23, 2024
Darbhanga News | सदर थाना अध्यक्ष अमृत कुमार साह की बड़ी कार्रवाई, इनका मिला साथ, मिली बड़ी कामयाबी
बाद में दरभंगा सदर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में सदर थाना अध्यक्ष अमृत कुमार साह ,अनि पंचम कुमार,पुअनि धर्मानंद कुमार,सअनि इंद्र देव कुमार,संजय कुमार सिंह समेत सशस्त्र बल रंजीत कुमार भगत, सुधीर पासवान, रामबाबू कुमार, राजीव रंजन, राहुल कुमार ने छापेमारी करते हुए तीन अंतरजिला गिरोह लुटेरों को दबोच लिया है।
Darbhanga News | सदर थाना अध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया, मधुबनी और दरभंगा के हैं तीनों अपराधी
जानकारी देते थाना अध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि शुक्रवार को करीब दस बजे रात को गांधीनगर कठरहिया रेलवे ट्रैक के पास एक व्यक्ति का मोबाइल छीनकर भाग रहे तीन अपराधियों को पकड़ लाया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि सभी अपराधी दरभंगा और मधुबनी जिला के हैं।
Darbhanga News | ये हुआ बरामद, इनकी हुई गिरफ्तारी
इनके पास से एक लूटा गया वीवो (vivo) मोबाइल, तीन स्क्रीन टच मोबाइल, एक लाख सात हजार नौ सौ रुपया बरामद किया गया है। वहीं, अपराधी दरभंगा जिला के गांधीनगर कठरहिया निवासी मुन्ना उर्फ मैनुल कुरैशी के 24 वर्षीय पुत्र तनवीर उर्फ अफरीदी, दूसरा
सदर थाना अंतर्गत महज 24 घंटे के भीतर लूट की घटना का सफल उद्भेदन….#Biharpolice#HainTaiyaarHum#Bihar pic.twitter.com/Yu4b9qwEVB
— Darbhanga Police (@DarbhangaPolice) March 23, 2024
Darbhanga News | मधुबनी के झंझारपुर का है राजा
मो. मुमताज के 22 वर्षीय पुत्र इम्तियाज और तीसरा मधुबनी जिला के झंझारपुर अनुमंडल के चौनौरगंज निवासी प्रदीप कुमार मंडल के 19 वर्षीय पुत्र राजा कुमार मंडल को गिरफ्तार करते हुए इनपर एफआईआर दर्ज करते हुए दरभंगा न्यायालय भेज दिया गया।
Darbhanga News | कनेक्शन खंगालने में जुटी पुलिस
वहीं, थाना अध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि इन अपराधियों का पिछला इतिहास खंगाला जा रहा है। एक बड़े गैंग का खुलासा हो सकता है। पुलिस इस बात की तफ्तीश कर रही है कि क्या इनका कनेक्शन कई अन्य जिलों के लूटकांड में तो संलिप्त नहीं है।