सतीश झा। बेनीपुर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा विनोद कुमार तिवारी के निर्देश पर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव के मार्गदर्शन में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन उपकारा में किया गया।
काराधीन बंदियों को संबोधित करते हुए पैनल अधिवक्ता विनय कुमार झा ने कहा कि इच्छुक काराधीन बंदियों को निःशुल्क विधिक सेवा उपलब्ध कराना प्राधिकार की जिम्मेदारी है। सप्ताह में तीन दिन उपकारा में प्राधिकार द्वारा प्रतिनियुक्त जेल विजिटिंग अधिवक्ता आते हैं। जो जेल स्थित लीगल एंड क्लिनिक के जरिए बंदियों को विधिक सेवा एवं सलाह उपलब्ध कराते हैं।
सहायक अधीक्षक रत्नेश कुमार राय ने कहा कि विधिक सेवा अनुमंडलीय स्तर के न्यायालय से लेकर माननीय उच्चतम न्यायालय तक दी जाती है। कार्यक्रम में प्राधिकार सहायक कुमार गौरव ने बंदियों को जमानतीय अजमानतीय अपराध, शमनीय अशमनीय अपराध,
डिफाल्ट बेल, प्ली बार्गेनिंग, परिवीक्षा अधिनियम आदि के संबंध में सामान्य कानूनी जानकारी दी। मौके पर पीएलवी रेखा कुमारी, नितीश कुमार राम सहित सभी बंदीगण मौजूद थे।