दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। विश्विद्यालय थाना क्षेत्र के मंसार कॉलोनी इन दिनों आयकर विभाग की छापेमारी से चर्चा बंटोर रही है। यह कार्रवाई सेवानिवृत्त अभियंता लीलाकांत झा के मकान में किराए पर रह रहे गुटखा व्यवसायी अनिल अग्रवाल के फ्लैट सहित कई दर्जन ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है।
टीम को अकूत संपतियों का सुराग मिला है। बुधवार की अहले सुबह से अब तक ताबड़तोड़ छापेमारी के दौरान टीम ने स्थानीय पुलिस व मीडिया से दूरी बनाकर रखा है। आईटी टीम की सूत्रों से मिली जानकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि अग्रवाल परिवार में यह कार्रवाई अंदरूनी रूप से अभी लंबी चलने वाली है।
आईटी टीम में शामिल एक सक्रिय सदस्य ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि मनसार कॉलोनी स्थित अनिल अग्रवाल के घर से लाखों से अधिक के आभूषण मिले हैं। चर्चा हैं कि दरभंगा, मुजफ्फरपुर आदि अग्रवाल परिवार के अन्य ठिकानों से करोड़ों से अधिक के जमीन व मकान में निवेश के साक्ष्य भी मिले हैं।
बिहार से इतर दूसरे राज्यों में भी पैसे भेजे ओर मंगाए गए है। यह खुलासा हुआ है कि मोटी रोकड़ों की चोरी कर कानून को ठेंगा दिखाते रहें है। बताया गया हैं कि आईटी रिटर्न में भारी मात्रा में चोरी की गई हैं। टीम ने विभिन्न ठिकानों से अग्रवाल परिवार के कुल आधा दर्जन मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए हैं। चर्चा यहां तक हैं कि छापेमारी की कार्रवाई शुरू होने के बाद से अग्रवाल परिवार ने अपने कई गुप्त ठिकानों पर पैसा सहित और सामानों को छुपाया हैं !इसे भी सामने लाने के लिये आयकर विभाग की टीम लगी हुई हैं।