दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। आयकर विभाग की टीम ने शहर के रियल स्टेट कारोबारी के दो ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। सुबह से की गई छापेमारी में अब तक सर्वे का काम जारी है। आयकर विभाग के अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम में बेला स्थित TRICOLOUR नामक रियल स्टेट के दिल्ली मोड़ स्थित ऑफिस एवं कंगबा गुमटी के नजदीक आवास त्रिवेणी सदन में एक साथ छापेमारी की। खबर लिखे जाने तक जारी है।
सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को ही आयकर विभाग की टीम दरभंगा आ गई थी। यही नहीं, ग्राहक बनकर उस ऑफिस में भी अधिकारी गए। वहां के कर्मियों से बात कर जानकारी ली। फिर यह कन्फर्म हो गया है कि रियल स्टेट का मालिक किशोर झा ही है।
उक्त टीम पुनः घर का पता करने कंगबा गुमटी के पास पहुंचे। कई लोगों से पूछा कि किशोर झा का घर कौन सा है। लोगों ने बताया कि उनका घर त्रिवेणी सदन के नाम से है। टीम के सदस्यों ने एक साथ दोनों ठिकानों पर छापेमारी की।मुजफ्फरपुर, पटना एवं हैदराबाद की टीम ने एक साथ छापेमारी की है।