back to top
27 नवम्बर, 2025

जाले में दर्दनाक सड़क हादसा: पेंटिंग कर लौट रहे युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत, दूसरा गंभीर

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

जाले न्यूज़: देर रात, जोगियारा-कमतौल मुख्य मार्ग पर अचानक चीख-पुकार मच गई। एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक की भीषण टक्कर ने दो परिवारों की खुशियों पर ऐसा ग्रहण लगाया कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। क्या था इस दर्दनाक हादसे का पूरा सच?

- Advertisement - Advertisement

जाले थाना क्षेत्र के देवड़ा-बंधौली पंचायत अंतर्गत बघौल गांव में रहने वाले सिकिंदर चौपाल के 25 वर्षीय पुत्र जीतन चौपाल और उनके पड़ोसी अवधी चौपाल के पुत्र पच्चू चौपाल के लिए 25 नवंबर की रात एक भयानक मोड़ लेकर आई। कमतौल से पेंटिंग का काम खत्म कर अपनी बाइक BR 07AV/6063 पर सवार होकर दोनों घर लौट रहे थे, तभी जोगियारा-कमतौल मुख्य मार्ग पर चौवनमा चौक मुरैठा से पूरब और अमर साइकिल दुकान के ठीक सामने काल ने उन्हें घेर लिया।

- Advertisement - Advertisement
यह भी पढ़ें:  दरभंगा में गूंजे श्रीराम के जयकारे, सिया-पिया निवास से निकली भव्य बारात

सड़क हादसे में एक की मौत, दूसरा रेफर

जानकारी के मुताबिक, रात करीब साढ़े दस बजे कमतौल की तरफ से आ रही एक मेहसी फरगुसन ट्रैक्टर में लगे मिक्सचर मशीन से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि जीतन चौपाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, बाइक चला रहे पच्चू चौपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की मदद से घायल पच्चू को तुरंत सीएचसी ले जाया गया।

- Advertisement -
यह भी पढ़ें:  बिजली की चिंगारी से दहका मवेशी घर, रंजीत राम का लाखों का नुकसान

सीएचसी में तैनात चिकित्सकों ने पच्चू की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सीय सुविधा के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) रेफर कर दिया। उनकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है और वे जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

पुलिस ने जब्त किए वाहन, जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष दीपशिखा तत्काल दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने मृतक जीतन चौपाल के शव को अपने कब्जे में लिया और दुर्घटनाग्रस्त बाइक तथा ट्रैक्टर-मिक्सचर मशीन को जब्त कर लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  दरभंगा: स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची का मसौदा जारी, सियासी दलों से हुई चर्चा

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि जीतन और पच्चू दोनों कमतौल में पेंटिंग का काम करते थे और पच्चू की बाइक से ही घर वापस आ रहे थे। इस हादसे का सबसे दुखद पहलू यह है कि मृतक जीतन चौपाल की शादी पिछले वर्ष ही हुई थी, और अब उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

पूर्णिया के GD गोयनका पब्लिक स्कूल ने लहराया परचम, निरीक्षण टीम ने जमकर की तारीफ

पूर्णिया न्यूज़: शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करना किसी भी संस्थान के लिए...

IAS संजीव हंस के करीबी ठेकेदार रिशुश्री पर ED का शिकंजा, 9 ठिकानों पर छापेमारी में 33 लाख कैश बरामद

राजधानी पटना सहित बिहार के कई शहरों में शुक्रवार की सुबह से ही सरकारी...

रोसड़ा नगर परिषद में बड़ी कार्रवाई: कार्यपालक पदाधिकारी के ठिकानों से करोड़ों की नकदी-जेवर बरामद, मचा हड़कंप

समस्तीपुर। रोसड़ा से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने पूरे नगर परिषद क्षेत्र...

ऑपरेशन थिएटर में मरीज, डॉक्टर साहब घर पर! मुजफ्फरपुर MCH में जान से खिलवाड़ पर मचा बवाल

मुजफ्फरपुर न्यूज़ बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर अक्सर सवाल उठते हैं, लेकिन इस बार मुजफ्फरपुर...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें