जाले नगर परिषद के अलग-अलग मोहल्लों में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है।अभियान में चार लोगों को बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया है।
जानकारी के अनुसार, इन चारों पर स्थानीय थाना में विद्युत कनीय अभियंता शशि शेखर सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के अनुसार बेलदार मोहल्ला के स्वर्गीय रामाशीष पासवान के पुत्र भोला पासवान के आवास पर किए गए छापेमारी में इनके ऊपर विद्युत बकाया राशि 16720 रहने पर टोका फंसा कर विद्युत चोरी की जा रही थी।
इसमें विद्युत विभाग का 13036 रुपए की छती हुआ है, इनसे यहां पूर्व से बकाया मिलकर कुल 29756 का राजस्व का घाटा हुआ है। वहीं, इसी मुहल्ले के स्वर्गीय लत्तर साह के पुत्र नचारी शाह के आवास पर किए गए छापामारी में एलटी लाइन में टोका फंसा कर चोरी करते पकड़ा गया है।
इनके यहां पूर्व से 81703 बकाया था। वहीं, टोका फंसाकर चोरी करने से 24173 राजस्व की हानि हुई है। इनके यहां कुल 105800 का जुर्माना किया गया है। वहीं, जाले पछियारी मोहल्ला ब्राह्मण टोला के ब्रह्मदेव झा के पुत्र फनी भूषण झा के आवास पर की गई छापेमारी में चोरी करते पकड़ा गया।
इनसे 13900 की जुर्माना राशि वसूल किया जाना है। वहीं, जाले थाना रोड के मो. उस्मान का पुत्र अलाउद्दीन के आवासीय परिसर के मीटर से परिवार फर्नीचर दुकान में एलटी लाइन का टोका फंसाकर फर्नीचर दुकान में विद्युत चोरी करते पकड़ा गया है।
इनसे 12,500 का विद्युत चोरी किया गया है। इन चारों लोगों को विद्युत ऊर्जा चोरी संबंधित आरोप के तहत इफ आई आर दर्ज किया गया है। इस छापामारी अभियान में कमतौल विद्युत शाखा के कनीय अभियंता सूरज कुमार सिंह सिंहवाड़ा जेई जीकेश कुमार, कार्यपालक सहायक मुकुंद चौधरी, सारणी पुरुष सुधीर भगत व लाइनमैन प्रेम चंद्र मेहता शामिल थे।