Darbhanga News | Jale Police Station Attack News| जाले कांड…City SP Shubham Arya की SIT का Action…एक और Primary Accused गिरफ्तारदरभंगा जिले का जाले। मधुबनी लोकसभा चुनाव के बाद सुर्खियों में है। यह जाले विधानसभा मधुबनी में पड़ता है। जहां, मधुबनी लोकसभा चुनाव यानि बीस मई के दिन यहां जाले में जो हुआ उसकी गर्मी पुलिस से लेकर राजनीतिक पैरोकारों के साथ कोर्ट की लंबी-चौड़ी बहस में जाकर रूकी, वहीं से आगे बढ़ती सरगर्मी पैदा किए हुए है। जहां, दरभंगा के City SP Shubham Arya की अगुवाई में बनी एसआईटी लगातार एक्शन में है। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी की कड़ी और तेज निगहबानी के बीच पूरा मामला आगे अनुसंधान में बढ़ रहा है।
Darbhanga News| Jale Police Station Attack News | एसआईटी का फिर एक्शन…बीती रात नगर परिषद के वार्ड नौ…
आज की ताजा खबर इस बोगस वोटिंग में तीन महिलाओं समेत एक पुरूष की गिरफ्तारी और बाद में जाले थाना पहुंची भीड़ के छुड़ा ले जाने के बाद गुरूवार की यह है, जहां, एसआईटी की टीम ने बीती रात (Another accused of attacking Darbhanga police station arrested) इस मामले में दर्ज एफआईआर के एक और अप्राथमिकी आरोपी, नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नौ निवासी मुस्तफा कुरैशी के पुत्र गुलाब नवी को उसके घर से धर दबोच लिया है।
Darbhanga News| Jale Police Station Attack News | लगातार पुलिस की दबिश जाले समेत अन्य जगहों पर बनी हुई है
जानकारी के अनुसार, लगातार पुलिस की दबिश जाले समेत अन्य जगहों पर बनी हुई है। पिछले सोमवार को सभी आरोपी के घर इश्तेहार चस्पा होने के बाद जब्ती कुर्की की तैयारी कर रही जाले पुलिस फिलहाज आज गिरफ्त में आए आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में दरभंगा न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Darbhanga News| Jale Police Station Attack News | तात्कालीन थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी के बयान और सीसीटीवी फुटेज में
जानकारी के अनुसार,देवड़ा बंधौली से गिरफ्तार तीन युवती व एक युवक को बोगस वोटिंग की कोशिश में पकड़ने के बाद राजनीतिक गतिविधियां भी इलाके में काफी तेज हो गईं जहां जाले थाना से सभी आरोपी को पुलिस के साथ धक्का मुक्की करते हमलावर छुड़ा ले गए थे। इसके बाद तात्कालीन थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी के बयान और सीसीटीवी फुटेज में मिले सबूतों को आधार बनाकर 24 ज्ञात समेत करीब 140 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई थी।
Darbhanga News| Jale Police Station Attack News| कमतौल अंचल के पुलिस निरीक्षक उदय शंकर ने बताया
कमतौल अंचल के पुलिस निरीक्षक उदय शंकर ने बताया,सभी 24 नामजदों की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से पहले से ही प्राप्त वारंट के बाद इश्तेहार भी चिपका दिया गया है। ज्यादा दिनों तक फरार रहने की स्थिति में कुर्की-जब्ती की भी करवाई शुरु की जाएगी।
Darbhanga News| Jale Police Station Attack News | ये हैं,एसआईटी टीम के छापेमार दल
एसआईटी टीम के छापेमार दल में पुलिस निरीक्षक कमतौल उदय शंकर, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष जाले, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कमतौल, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सिमरी, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष केवटी, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सिंहवाड़ा, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रैयाम, पुलिस निरीक्षक अमित कुमार तकनीकी कोषांग, सिपाही राम बाबू राय तकनीकी कोषांग के साथ सशस्त्र बल शामिल थे।