

जाले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। यहां के थाना क्षेत्र के जोगियारा गांव में अपनी जमीन में ईंट-गिट्टी रखने से मना करने पर एक वृद्ध की जमकर पिटाई कर दी गई। गंभीरावस्था में उनका इलाज कराया जा रहा है। वहीं मारपीट के साथ उनकी जेब से कैश भी छीन लिए।
घटना जाले थाना क्षेत्र के जोगियारा गांव की है। यहां नारायण सिंह के पुत्र राम इकबाल सिंह ने जाले थाना में आवेदन देकर परीक्षण मंडल के पुत्र वीरेंद्र मंडल शतीश सिंह के पुत्र ललित सिंह सहित चार पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राथमिकी में कहा है कि वह पुपरी जा रहे थे कि महावीर चौक पुल के निकट 4 लोगों ने उन्हें घेरकर उससे 50 हजार रुपए की मांग करने लगे, जब उसने किस बात का पैसा लेने की बात कही तो, सभी ने लात-मुक्का-फैट से उसके साथ बुरी तरह मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया।
वहीं, जेब से 12 सौ रुपए छीन लिए। इस मामले में थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय ने देशज टाइम्स को बताया कि वृद्ध राम इकबाल सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस घटना स्थल का पर्यवेक्षण को लेकर मौके पर भेजा गया है। वृद्ध के साथ मारपीट में सभी नामजद के विरुद्ध कार्रवाई तेज हो गई है।








