back to top
7 नवम्बर, 2024
spot_img

जाले में बृजकिशोर सदा की हत्या के खिलाफ फूटा गुस्सा, पूछा अब तक पीड़ित परिवार दु:खी क्यों!

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
जाले। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की ओर से जाले प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष बुधवार को 6 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया गया।
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के अंचल मंत्री विश्वनाथ लाल दास ने किया। पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से धरना-प्रदर्शन के बाद सूचना एवं प्रौद्योगिकी भवन के समक्ष शरणार्थी की भीड़ आमसभा में तब्दील हो गई।
इसकी अध्यक्षता पार्टी के वृद्ध नेता ईवीएम राज्य परिषद के सदस्य नागेंद्र मंडल ने करते हुए सभा को अपने संबोधन में कहा कि शराब माफिया की ओर से ब्रह्मपुर पूर्वी पंचायत में स्व. बृजकिशोर सदा की हत्या (Brijkishore Sada’s murder) इसीलिए किया गया कि वह शराब माफिया का विरोध करता था। लेकिन मृतक की विधवा गीता देवी को अबतक नहीं तो कबीर अंत्येष्टि, विधवा पेंशन, परिवारिक लाभ, प्रधानमंत्री आवास योजना, का लाभ अब तक नहीं दिया जाना बहुत ही निंदनीय है।
मुख्यमंत्री का सबसे उम्दा कार्यक्रम शराबबंदी का समर्थक की हत्या हुई लेकिन, उसके परिवार को कोई देखने वाला नहीं है। पार्टी के किसान सभा के मंत्री नथुनी कुमार झा ने कहा की सभी पंचायतों में नल जल योजना ही नहीं मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में जमकर लूट हुई है,पंचायतों के विभिन्न योजनाओं में हुई लूट की जांच कराकर दोषी पर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए।
इस मौके पर 6 सूत्री मांगों से संबंधित स्मार पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी दीनबंधु दिवाकर को दी गई। इसमें ब्रह्मपुर पूर्वी के दलित परिवारों का वासगित पर्चा हेतु लंबित आवेदनों की जांच करा कर वासगीत पर्चा दिया जाय।
प्रखंड के सभी पंचायतों में लंबित कबीर अंत्येष्टि योजना से वंचित मृतक के परिजनों को अविलंब भुगतान करें, सभी पंचायत में नल जल योजना में हुई लूट की स्थानीय जांच कराकर दोषी पर कार्रवाई हो, राशन कार्ड से वंचित लाभार्थियों को राशन कार्ड सरकार दे, त्रुटिपूर्ण राशनकार्ड में अविलंब सुधार करें,सभी कृषकों को यूरिया खाद उपलब्ध कराई जाए,एवम अधिक मूल्य लेने वालों व्यवसाई पर  कानूनी कार्रवाई की जाए।
 धरना प्रदर्शन के बाद हुई सभा को संबोधित करने वालों में नथनी कुमार झा, रामप्रताप कहार, लक्ष्मण भंडारी समेत अन्य नेता शामिल थे।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social Media पर किया पोस्ट

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें