Jaley से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। यहां Panchayat Election कराने आ रहे मतदान कर्मी ट्रेन से गिरकर घायल हो गए। घायल मतदान कर्मी को जाले रेफरल अस्पताल जाले में इलाज कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के फिजिक्स डिपार्टमेंट के कर्मी डॉ.रितेश चौरसिया (Dr. Ritesh Chaurasia fell from the train, condition critical)
बतौर पंचायत चुनाव में मतदान पदाधिकारी अपना योगदान देने आ रहे थे, जाले आने के दौरान वे दरभंगा रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ गए।
वह ट्रेन जाले के जोगियारा रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकी, अगले स्टेशन जनकपुर रोड पुपरी में उतरते के दौरान वह ट्रेन से गिर गए। इससे उनके पैर में गंभीर चोट आई हैं।
उन्हें किसी तरह जनकपुर रोड रेलवे स्टेशन से टेंपो किसी व्यक्ति ने रेफर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर चौरसिया ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी जाले से मिलकर अपने घायल होने संबंधित सूचना के साथ आवेदन दिया है। वह अपने घायल होने की जानकारी दी है।
बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी दीनबंधु दिवाकर ने देशज टाइम्स को बताया कि मतदान कर्मी ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के फिजिक्स डिपार्टमेंट के कर्मी डॉ. रितेश चौरसिया की इलाज की जरूरत थीख् उन्हें इलाज कराया गया है। वही चिकित्सक ने उनका एक्सरे के लिए दरभंगा रेफर किया है। उनकी जगह पर चुनाव किसी योग्य कर्मी के रखने और उन्हें छोड़ने संबंधित निर्देश जिला से लिया जा रहा है।