जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। कनीय विद्युत अभियंता ,विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कमतौल सूरज कुमार ने कमतौल बाजार के नौ नामजदों के विरूद्ध मारपीट,लूटपाट, जाति सूचक गालियां देते हुए सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगा कर ,एक प्राथमिकी ,कमतौल थाना में दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी आवेदन में उल्लेख किया है कि बीते मंगलवार के अपराह्न विभाग के कार्यपालक अभियंता कुंदन कुमार ,सहायक विद्युत अभियंता जीकेश कुमार , जे ई जाले शशि शेखर सिंह ,सुपरवाइजर प्रकाश कुमार व मानव बलों की उपस्थिति में वादी ने कमतौल बाजार के बड़े विद्युत बकायेदारों के घरेलू एवम् वाणिज्यिक परिसर से विद्युत संबंध विच्छेद कराया ।
विद्युत संबंध विच्छेद होने के बाद विभागीय वरीय पदाधिकारी वापस अपने गंतव्य की ओर चले गए एवम् वादी स्थानीय रूरल रेवन्यू फ्रेंचाइजी प्रीति कुमारी के राजस्व संग्रहक काउंटर पर बैठ कर विभागीय कार्य योजना बना रहे थे कि कमतौल बाजार के धर्मेंद्र प्रसाद,शिवनाथ प्रसाद,हरिओम कुमार उर्फ गोलू,धीरज कुमार,दीपक कुमार,अमित कुमार प्रसाद,अमर प्रसाद,बबलू कुमार एवम् मुकेश कुमार प्रसाद ने नाजायज मजमा बना कर मानव बल मनीष कुमार से विच्छेदित संबंध में जबरन विद्युत सेवा बहाल करवा ली।
जिसका विरोध वादी ने किया तो नामजदों ने जाति सूचक गालियां देते हुए मारपीट कर कपड़ा फार डाला एवम् गले से 20 ग्राम सोने की चेन व विद्युत राजस्व संग्रह का 53060 रुपए लूट कर कार्य योजना के आवश्यक कागजात छीन कर ,फाड़ डाला है ।
कमतौल थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने बताया कि स0 अ0 नि0 गोपाल कुमार गुप्ता को अनुसंधानक बनाया गया है ।
--Advertisement--