
जाले। स्थानीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी भवन के सभागार में शुक्रवार को जीपीडीपी योजना क्रियान्वयन को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में प्रखंड क्षेत्र के सभी 21 पंचायत
के मुखिया पंचायत सचिव समेत पंचायती राज की सभी पदाधिकारियों कर्मियों की का एक दिवसीय कार्यशाला में पंचायत के विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।
के मुखिया पंचायत सचिव समेत पंचायती राज की सभी पदाधिकारियों कर्मियों की का एक दिवसीय कार्यशाला में पंचायत के विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज ने बताया
गांव के विकास के लिए (Darbhanga Panchayati Raj Officer Alok Raj) सरकार ने पैसे का खजाना खोल रखा है। योजना क्रियान्वयन के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। वर्तमान में दरभंगा जिला के पास 66 करोड़ रुपए गांव के विकास के लिए पड़ा है। जरूरत है विकास योजनाओं को ईमानदारी से पंचायत का विकास योजना को पारदर्शिता के साथ क्रियान्वयन करने का।
गांव के विकास के लिए (Darbhanga Panchayati Raj Officer Alok Raj) सरकार ने पैसे का खजाना खोल रखा है। योजना क्रियान्वयन के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। वर्तमान में दरभंगा जिला के पास 66 करोड़ रुपए गांव के विकास के लिए पड़ा है। जरूरत है विकास योजनाओं को ईमानदारी से पंचायत का विकास योजना को पारदर्शिता के साथ क्रियान्वयन करने का।
उन्होंने बताया कि जल जीवन हरियाली योजना के लिए कुल योजना का 30 प्रतिशत राशि खर्च किया जाना है। इस योजना के तहत पंचायतों के सभी सार्वजनिक कुंआ, आहार, पोखर का जीर्णोद्धार किया जाना है।
जीर्णोद्वार में प्राथमिकता कुंआ की मरम्मत में दिया जाना है। कुंआ के जल स्तर ठीक रहने से धरती का जलस्तर बना रहेगा। गर्मियों के मौसम में नीचे जलस्तर नीचे चला जाता है। वह जलस्तर नीचे नहीं जा पाएगा। जलस्तर मेंटेन रहेगा।
नलजल योजना के क्रियान्वयन को लेकर इन्होंने पंचायत में वार्ड स्तर पर क्रियान्वयन प्रबंधन समिति का गठन किए जाने का निर्देश संबंधित पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत सचिव को दिया।
प्रमुखता से प्रबंधन समिति में वाटर टावर व वहां के आसपास के लोगों का जल समिति की जिम्मेदारी देने का निर्देश दिया। इस जीपी डीपी कार्यशाला में नल जल, गली, नाली, जल जीवन हरियाली समेत पंचायत से संबंधित सभी योजनाओं पर बिंदुवार चर्चा की गई।
इस कार्यशाला में प्रखंड विकास पदाधिकारी जाले दीनबंधु दिवाकर, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी मधु कांत प्रसाद, जिला प्रोग्रामर, पीआरडी, सभी कनीय अभियंता सह तकनीकी सहायक, सभी लेखापाल, पंचायत सचिव, सभी पंचायतों के मुखिया आदि ने कार्यशाला में भाग लिया।