जाले में रविवार की देर शाम निकली कैंडिल मार्च। कैंडल मार्च में दिल्ली में लव जेहाद की शिकार श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी अफताभ को अविलंब फांसी देने की मांग को लेकर लगे नारे, जाले में निकली कैंडिल मार्च ने श्रद्धा के हत्यारे को फांसी की मांग कर सजग समाज होने का परिचय दिया। पढ़िए पूरी खबर
जाले, देशज टाइम्स। दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब को फांसी की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों ने रविवार की शाम कैंडिल मार्च निकाला।
सैकड़ों युवाओं ने अपने हाथों में कैंडिल जलाकर मार्च निकाला, जो जाले के खड़का मोड़ से निकल कर जाले बाजार के गांधी चौक, महावीर बाजार, गणपति बाजार, शंकर चौक होते हुए जालेश्वरी स्थान परिसर में पहुंच कर सभा में परिवर्तित हो गया।
सभा में हत्यारे प्रेमी के हाथो बेरहमी से 35 टुकड़े में कटी गई श्रद्धा के तस्वीर के निकट मोमबत्ती जला कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। कैंडिल मार्च का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता शार्तेंद्र भूषण पाठक ने किया। श्रद्धांजलि सभा को भाजपा के मंडल अध्यक्ष बिपिन पाठक, धीरेंद्र कुमार, पवन कुमार मेहता समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।
श्रद्धांजलि सभा को सभी वक्ताओं ने अपने संबोधन में श्रद्धा के हत्यारे प्रेमी को फांसी देने की मांग की। लव जेहाद के विरुद्ध सरकार से कानून की मांग की।
--Advertisement--