मई,20,2024
spot_img

+2 जाले हाई स्कूल में बनेगा पचास बेड का छात्रावास,MLA जीवेश कुमार ने गिनाईं उपलब्धि

spot_img
spot_img
spot_img

जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। प्रखंड के+2 जाले हाई स्कूल में दो करोड़ बीस लाख की लागत से पचास बेड के बालक छात्रावास का निर्माण होगा। शनिवार को इसका शिलान्यास विधायक जीवेश कुमार ने किया। भवन निर्माण विभाग की ओर से इसका निर्माण कराया जाएगा।

शिलान्यास सभा को संबोधित करते विधायक श्री कुमार ने कहा, बीते 25 जनवरी को हमने अपने चार साल के विकासात्मक कार्य का लेखा-जोखा जनता की अदालत में रखा है। इस दौरान जाले विधानसभा में 153 किमी सड़क का निर्माण हुआ। तीन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की स्वीकृति दिलाई। पथ निर्माण विभाग में 60 किमी सड़क की स्वीकृति दिलाई है। इसमें अधिकतर सड़कों का निर्माण कार्य निविदा में है।

विधायक ने कहा, जाले कॉलेज में ही मैंने कई विकासात्मक कार्य किए हैं। दो करोड़ बीस लाख से इस भवन का शिलान्यास कर रहे हैं। बगल में ही इस हाई स्कूल में 44 लाख रुपए से छह कमरे का वर्ग कक्ष का निर्माण होना है। इसका शिलान्यास आने वाले कुछ दिनों में हम करेंगे। जाले डिग्री कॉलेज को मैंने स्थाई मान्यता दिलाने का काम किया।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur Lok Sabha Election LIVE 🔴| गायघाट में ग्रामीणों का वोट बहिष्कार....बोचहा पहुंचे डीएम, एसएसपी

कहा, आज जाले की एक खासियत है, जाले में गरीब परिवार की बच्ची भी ग्रेजुएट है। यह कमाल सिर्फ जाले कॉलेज का होना है। जाले कॉलेज में मैंने पंद्रह लाख रुपए की लागत से सभा कक्ष का निर्माण कराया है, जिसका कार्य पूर्ण है, एक कला मंच का भी निर्माण मैंने कराया जो आपके सामने हैं। बगल के मुसहरी टोला में 6.50 लाख की लागत से एक सामुदायिक भवन का निर्माण कराया। ऐसे कई कार्य हैं जो मैंने अगल-बगल पंचायतों में किया है।

उन्होंने जाले उत्तरी पंचायत की बात करते कहा, लगभग 5 करोड 2 लाख का काम मैंने इस पंचायत में स्वीकृत करवाया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विपिन पाठक ने किया। संचालन जाले मंडल अध्यक्ष ने किया। कार्यक्रम में स्थानीय मो. ताज,पूर्व मुखिया मुमताज अहमद, महेश प्रसाद साह, संजय प्रसाद सिंह, भोला सिंह, मुकेश कुमार सिंह, धीरेंद्र कुमार, इंद्रजीत झा, रंजीत झा, झा अविनाश कश्यप, सुनील सिंह, संजीत यादव, राजू ठाकुर, सुदर्शन मंडल समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे ।

यह भी पढ़ें:  KK Pathak News|Bihar Education Department|सरकारी स्कूलों में 'Mission Daksh Exam', केके का आदेश...कल से

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें