मई,21,2024
spot_img

जाले में खुली रहीं दुकानें, खुले वार्ड, भेजे जाएंगें मरीज DMCH, जाले का संदिग्ध मुंबई से फरार

spot_img
spot_img
spot_img
जाले में खुली रहीं दुकानें, खुले वार्ड, भेजे जाएंगें मरीज DMCH, जाले का संदिग्ध मुंबई से फरार
जाले में खुली रहीं दुकानें, खुले वार्ड, भेजे जाएंगें मरीज DMCH, जाले का संदिग्ध मुंबई से फरार

जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। महामारी यानी कोरोना वायरस के खात्मे को लेकर प्रधानमंत्री के आह्वान पर रविवार के व्यापक बंद के बाद सोमवार की अहले सबेरे से जाले बाजार के व्यवसायियों ने अपनी दुकानें खोलकर बैठ गए। इसकी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पाठक ने खुली दुकानों  के मालिकों से मिलकर उन्हें राज्य को लॉकडाउन होने व इस अवधि में व्यवसायिक  प्रतिष्ठानों को बंद रखे जाने संबंधित जानकारी देकर सभी दुकानों को बंद कराया।

स्वाथ्य विभाग ने बनाया आइसोलेशन वार्ड जाले में खुली रहीं दुकानें, खुले वार्ड, भेजे जाएंगें मरीज DMCH, जाले का संदिग्ध मुंबई से फरारजाले में खुली रहीं दुकानें, खुले वार्ड, भेजे जाएंगें मरीज DMCH, जाले का संदिग्ध मुंबई से फरार

स्वाथ्य विभाग ने रेफरल अस्पताल के एक कमरे में दो बेड लगाकर आसोलेशन वार्ड बनाया है। इस आसोलेशन वार्ड में संदिग्ध क्वारंटाईन मरीजो को रखे जाने व उसे स्पेशल वाहन से डीएमसीएच पहुंचाया जाएगा। यह जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गंगेश झा व स्वाथ्य प्रबंधक जमसैद अशरफ ने देशज टाइम्स को संयुक्त रूप से देते हुए बताया, प्रखंड क्षेत्र के चंदौना गांव से दो संदिग्ध को डीएमसीएच में जांच के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani Lok Sabha Election LIVE 🔴| केवटी में लंबी लाइन...वोटिंग की अच्छे पैदावार के शुभ संकेत...

वहीं, अहियारी दक्षणी पंचायत में अन्य प्रदेश से आए एक दर्जन प्रवासी मजदूर की स्वाथ्य की जांच को डॉक्टर व स्वाथ्यकर्मी की टीम भेजा गया है। दूसरी ओर, जाले का रहने वाला विदेश से आए संदिग्ध क्वारंटाईन व्यक्ति मुंबई एयरपोर्ट से फरार है। इसकी खोज में स्वाथ्य विभाग के कर्मी व प्रशानिक पदाधिकारी लगे है। इन्होंने गांव टोला व घर को कोरोना वायरस से बचाव के लिए साफ-सफाई पर ध्यान देते हुए,विदेश से आए किसी भी व्यक्ति की सूचना स्वाथ्य विभाग को तुरंत देने का आग्रह किया।जाले में खुली रहीं दुकानें, खुले वार्ड, भेजे जाएंगें मरीज DMCH, जाले का संदिग्ध मुंबई से फरारजाले में खुली रहीं दुकानें, खुले वार्ड, भेजे जाएंगें मरीज DMCH, जाले का संदिग्ध मुंबई से फरार

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें