back to top
1 नवम्बर, 2024
spot_img

जाले के आइसोलेशन सेंटर से 30 प्रवासी फरार, मुखिया ने कहा-किस मद से रखें-खाना खिलाएं

spot_img
spot_img
spot_img

जाले के आइसोलेशन सेंटर से 30 प्रवासी फरार, मुखिया ने कहा-किस मद से रखें-खाना खिलाएं

जाले में लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, आइसोलेशन सेंटर से प्रवासी फरार, सीमा सील

जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। देश के विभिन्न राज्यों से अपने गांव पहुंचे प्रवासी लोगों को ग्रामीण विद्यालय व पंचायत भवन में बनाए गए आइसोलेशन में रख देते हैं,लेकिन भोजन व बिछावन के अभाव में स्थिति विकट बनी हुई है। यही वजह है, यहां असुविधा होने की बात कहकर प्रवासी अपने घर भाग जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार,थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पाठक, बीडीओ राजेश कुमार व सीओ अनिल कुमार मिश्रा  प्रखंड के राढ़ी पश्चिमी, राढ़ी दक्षणि के नरौछ व रेवढा गांव में विभिन्न राज्यो से पहुंचे 32 लोगों को गांव के विद्यालय में बने  आइसोलेशन सेंटर में पहुंचाया। वहीं, संबंधित पंचायत के मुखिया को आइसोलेशन में रहे लोगों के लिए भोजन समेत अन्य सुविधाओं की जिम्मेदारी सौंपी।

लेकिन, शाम को भोजन व बिछावन की व्यवस्था नहीं होते देख आइसोलेशन सेंटर से सभी अपने-अपने घरों को चलते बनें। इस संदर्भ में राढ़ी पश्चिमी की मुखिया सुनीता देवी के प्रतिनिधि सुबोध प्रसाद साहू ,रेवढा के मुखिया मिथिलेश प्रसाद व राढ़ी दक्षिणी के मुखिया व मुखिया महासंघ के अध्यक्ष डॉ. राघवेंद्र ने देशज टाइम्स को बताया, आइसोलेशन सेंटर के आवासन के दौरान भोजन, बिछावन व अन्य सामग्रियों के क्रय कर खर्च का लिखित निर्देश पत्र नहीं निर्गत होने के कारण व्यय राशि किस मद से लिया जाए इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर से कोई पत्र निर्गत नहीं किया गया है।

जानकारी के अनुसार, कोरोना वायरस से बचाव के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रखंड क्षेत्र के सभी 26 पंचायतो में 52 विद्यालयो को आइसोलेशन सेंटर में तब्दील किया गया है। परंतु, इस सेंटर पर होने वाले खर्च का स्पष्ट निर्देश नहीं मिलने के कारण कोरोना की रोकथाम के लिए बनाए आइसोलेशन सेंटर सरकारी व्यवस्था की पोल खोल कर रख दिया है।

 जाले थाना क्षेत्र से सटे अंतरजिला की सीमा सील

इधर,जाले थाना की सीमा से सटे अंतरजिला के सीमा को चारों ओर से सील कर दिया गया है। राज्य सरकार की ओर से कोरोना के फैलाव की रोकथाम को लेकर, लॉक डाउन को कारगर रूप देने व बाहरी लोगों की आवाजाही को रोकने को लेकर थाना क्षेत्र से सटे जिला के सीमा को सील कर दिया गया है।

थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पाठक ने देशज टाइम्स को बताया, निर्देश के आलोक में सीतामढ़ी रहिका एसएच को घोघराहा चौक के निकट सील किया गया है। वहीं, औराई जाले समौली पथ के बसंत जीरो माइल के निकट, जाले अतरबेल घोघराहा पथ के कछुवा भीषम

टोल बंसी चौक के निकट वहीं, मलिकपुर के निकट व जाले जोगियारा कमतौल पथ को लगनमा पुल के निकट सील किया गया है। वहीं, माजरा, जोगियारा, जाले पथ को सील किया गया है। थानाध्यक्ष ने देशज टाइम्स को बताया, इन सील किए स्थलों पर पुलिस पदाधिकारी समेत पुलिसबल व चौकीदार की प्रतिनियुक्ति की गई है।जाले के आइसोलेशन सेंटर से 30 प्रवासी फरार, मुखिया ने कहा-किस मद से रखें-खाना खिलाएंजाले के आइसोलेशन सेंटर से 30 प्रवासी फरार, मुखिया ने कहा-किस मद से रखें-खाना खिलाएं

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -