मई,21,2024
spot_img

करवा में दिखीं महावीरी झंडे की चटक रंग,चटकीं भक्तों की लाठियां, निकली शोभा यात्रा ने मनमोहा

spot_img
spot_img
spot_img
करवा में दिखीं महावीरी झंडे की चटक रंग,चटकीं भक्तों की लाठियां, निकली शोभा यात्रा ने मनमोहा
करवा में दिखीं महावीरी झंडे की चटक रंग,चटकीं भक्तों की लाठियां, निकली शोभा यात्रा ने मनमोहा

जाले,देशज टाइम्स ब्यूरो। जिले के चर्चित व कमतौल थाना क्षेत्र के करवा गांव में मंगलवार को चुस्त-दुरुस्त पुलिस व प्रशासनिक व्यवस्था के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में 551 कन्याओं की शोभा कलश यात्रा के साथ चार दिवसीय महावीरी झंडा महोत्सव का शुभारंभ पारंपरिक तरीके से किया गया। इस अवसर पर ढोल बाजा के साथ कन्याओं का जत्था झंडा स्थल से प्रस्थान कर पड़ोसी मधुबनी जिला के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव स्थित खीरोई नदी के तट पर पहुंचा।

वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कन्याओं ने पवित्र पात्र में जल ग्रहण कर बजरंग बली के जयजयकारों के बीच वापस करवा गांव स्थित राम जानकी मंदिर पहुंचा। गांव की परिक्रमा कर झंडास्थल पहुंच बजरंगबली का पूजन प्रारंभ कराया जो जारी रहकर आगामी शुक्रवार की संध्या रावण दहन कार्यक्रम के साथ संपन्न होगा। इस अवसर पर क्षेत्र व नेपाल से आए हनुमान भक्तों ने विशेष प्रकार के बांस से बने वाद्य यंत्र पर हनुमान भक्ति भजन की प्रस्तुति व झरनी नृत्य का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।

गगनचुंबी झंडा की कलाकृति भी इतनी अधिक मनभावन थी,दर्शकों की निगाहें बार-बार झंडे पर पहुंच स्थिर हो जाती थी। इस आयोजन में रामजानकी मंदिर के अध्यक्ष व वयोवृद्ध समाजसेवी कमरू जमा उर्फ लाल साहेब व झंडा समिति के अध्यक्ष मोहन गुप्ता ने बताया, यह महोत्सव बीते बाइस वर्षों से चार दिवसीय मनाया जाता आ रहा है। इसकी सफलता का श्रेय दोनों समुदायों के युवकों को जाती है, जिनके भाईचारे के माहौल में किए गए सहयोग को देख जिला से आए पुलिस व प्रशासन अचंभित रहे है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News|Benipur News| Murder, Molestation, Arms Act, शराब पीकर हंगामा...बहेड़ा पुलिस ने ये किया?

एहतियातन चप्पे-चप्पे पर पुरुष व महिला बल तैनात थे। पुलिस की कमान ट्रैफिक डीएसपी बिरजू पासवान के नेतृत्व में कमतौल पुलिस निरीक्षक बसंत कुमार झा, कमतौल थानाध्यक्ष सरवर आलम, जाले थानाध्यक्ष दिलीप कुमार पाठक व रैयाम थानाध्यक्ष राकेश कुमार व दंगा निरोधक वाहन के जवानों ने थाम रखी थी। प्रशासन की ओर से जाले बीडीओ राजेश कुमार, सीओ अनिल कुमार मिश्र व कार्यक्रम पदाधिकारी रजनीश कुमार मौजूद थे ।

व्यवस्था को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में स्थानीय सैयद तनवीर अनवर, सैयद एजाज अनवर, संजय यादव,उमेश यादव, जय जय राम यादव,राम हृदय यादव,मो. महताब आलम,नथुनी यादव, सैता नंद यादव, अरुण कुमार ठाकुर, पूर्व सरपंच बिमल किशोर सिंह, पैक्स के जाले प्रखंड अध्यक्ष वली इमाम बेग उर्फ चमचम, डॉ. मनोरंजन शर्मा, नसीम शाह आदि की भूमिका सराहनीय दिखी।करवा में दिखीं महावीरी झंडे की चटक रंग,चटकीं भक्तों की लाठियां, निकली शोभा यात्रा ने मनमोहाकरवा में दिखीं महावीरी झंडे की चटक रंग,चटकीं भक्तों की लाठियां, निकली शोभा यात्रा ने मनमोहा

यह भी पढ़ें:  Madhubani Lok Sabha Election LIVE 🔴| दरभंगा के केवटी बूथ 187, दो हिरासत में

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें