जाले प्रखंड मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल के एएनएम स्कूल के सभागार में सत्र 2020-2022 के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रही एएनएम को लैंप एंड लाइटिंग कार्यक्रम के तहत शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह के लिए आयोजित कार्यक्रम गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ हुआ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर झा और प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर गंगेश थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसीएमओ डॉ. सुधांशु ने कहा कि आप मानव जीवन के स्वास्थ्य के रखवाली करने वाली हैं।
आपकी ओर से अपने जीवन काल में सैकड़ों बीमार नि:शक्तों को आप पुनर्जीवन देने वाली बनेंगी। आपने अग्नि को साक्षी मानकर मानव की सेवा का संकल्प लिया है। इसे आप आपने सूझ-बूझ से करेंगी।
डॉ. गंगेश झा ने कहा कि नर्सेंज की बिना डॉक्टर किसी बीमार की सही चिकित्सा नही कर सकता,किसी रोगी के रोग का अगर सही ज्ञान है तो वह एएनएम को ही है। वह बीमारी का सही पैमाने को चिकित्सक को जानकारी देती है, तभी चिकत्सक रोगी का सही उपचार कर सकता है।
ए एन एम स्कूल के प्राचार्य संतोष तालीकोटी ने लैंप एण्ड लाइटिंग कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि इस स्कूल से इस सत्र के 60 छात्राएं लैंप एंड लाइटिंग कार्यक्रम के बाद आधा नर्सेज बन जाती हैं। हम उन्हें अपने कर्तव्य से आगे बढ़कर ईश्वर से उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हैं कि हमारे विद्यालय की छात्राएं उच्च शिखर तक जाएं। कार्यक्रम को शिक्षक संदीप कुमार सिंह, किरण कुमारी, स्वेता कुमारी ने भी संबोधित किया।
You must be logged in to post a comment.