

जाले। थाना क्षेत्र के नरौछ धाम में सरपंच पुत्र की ओर से एक लड़की को प्रेमजाल में फंसा कर तीन वर्षों तक जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध स्थापित किये जाने व गर्भवती हो जाने पर गर्भपात कराने के लिए दबाव बनाए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार, इस मामले को लेकर पीड़िता महिला थाना में न्याय की गुहार लगाते हुए एक आवेदन दिया है। आवेदन में पीड़िता ने अपने ग्रामीण सह स्थानीय निःवर्तमान सरपंच सफीउर रहमान के पुत्र सफी शाहीद अली के विरुद्ध
आरोप लगाई है कि आरोपी ने बीते तीन वर्ष पूर्व इन्हें प्रेमजाल में फंसा कर शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध स्थापित करता रहा। गर्भवती हो जाने पर गर्भपात कराने के लिए दवाब बनाने लगा। इनकार किये जाने पर जान से मारने की धमकी दिया है।
पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।








