back to top
26 जून, 2024
spot_img

Darbhanga News| Jale Police Station Incident | भूमिगत हैं, थाने पर हमले के असली मुजरिम…

spot_img
spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

spot_img

Darbhanga News| Jale Police Station Incident | मधुबनी लोकसभा चुनाव यानि बीस मई को जाले के एक बूथ पर फर्जी मतदान की कोशिश में धराए चार लोगों को थाना से छुड़ाकर जश्न मनाते लेकर भागने वाले मुजरिम कहां हैं। सूत्र कहते हैं। सभी भूमिगत हैं। थाने पर हमले के असली मुजरिम…underground हैं।

Darbhanga News| Jale Police Station Incident | ये दरभंगा पुलिस है, छोड़ेंगी नहीं। भले, देर लग रही हो, लेकिन

इन्हें खोज निकालना कम समय में बड़ी चुनौती से कम नहीं है। यही वजह है, असली गुनहारों तक पुलिस के हाथ अभी उस ताबड़तोड़ नहीं दिखे, जैसी उम्मीद थी। लेकिन, देशज टाइम्स आपको बार-बार बता रहा, ये दरभंगा पुलिस है, छोड़ेंगी नहीं। भले, देर लग रही हो, लेकिन यह सभी चौबीस नामजद और एक सौ तीस-चालीस अज्ञात आज न कल पुलिस गिरफ्त में होंगे। जहां, ताजा जानकारी यह मिल रही है,

Darbhanga News| Jale Police Station Incident | एसएसपी जगुनाथ रेड्‌डी की अगुवाई में सिटी एसपी शुभम आर्य के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम लगातार छापेमारी में जुटी है

जाले में फर्जी वोटिंग की कोशिश में पकड़े गए चार आरोपी को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाकर ले जाने में एसएसपी जगुनाथ रेड्‌डी की अगुवाई में सिटी एसपी शुभम आर्य के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम लगातार छापेमारी में जुटी है। कई इलाके इन दिनों पुलिसिया रडार पर हैं, जहां सघन छापेमारी चल रही है। मगर, इस छापेमारी में पुलिस के गिरेबां वहां तक नहीं पहुंच रहे जहां, सभी आरोपी भूमिगत बताएं जा रहे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Samastipur की बेटी, Muzaffarpur की बहू...दरभंगा में झूल गईं फांसी के फंदे पर...पंखे से लटकी उतरी लाश

Darbhanga News| Jale Police Station Incident | पूरे मामले में 24 लोग नामजद हैं। इस सूची में अब और नामजद जुड़ेंगे ऐसी भी चर्चा है

जानकारी के अनुसार, पहले दिन दो, फिर दो आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अभी तक एकमात्र प्राथमिकी नामजद समेत तीन अप्राथमिकी आराेपी ही पुलिस के हत्थे चढ़ सके हैं। जबकि, पूरे मामले में 24 लोग नामजद हैं। इस सूची में अब और नामजद जुड़ेंगे ऐसी भी चर्चा है। कारण, पुलिस लगातार सीसीटीवी खंगाल रही है। चेहरे की पड़ताल के साथ नाम जुड़ने की संभावना प्रबल है। ऐसी, चर्चा भी है।

Darbhanga News| Jale Police Station Incident | अधिकांश नामजद अपने इलाके में नहीं हैं। इन आरोपी ने फिलहाल अपना डेरा कहीं और बसा लिया है

वैसे, सूत्रों का कहना है, अधिकांश नामजद अपने इलाके में नहीं हैं। इन आरोपी ने फिलहाल अपना डेरा कहीं और बसा लिया है। इसमें देश के बड़े बड़े महानगरें शामिल हैं। जहां, बेंगलुरू, छतीसगढ़, मुंबई, कोलकाता समेत अन्य जगहों पर इन आरोपी ने अपना चेहरा छुपाकर वहां डेरा जमा लिया है। कुछके पड़ोसी नेपाल राष्ट्र भागने की भी चर्चा है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| SSP Jagunath Reddy का तबादला एक्सप्रेस.... दरभंगा में 29 पुलिस पदाधिकारियों का ट्रांसर्फर, मिली नई जिम्मेदारी, देखें पूरी लिस्ट

Darbhanga News| Jale Police Station Incident | हालांकि, पुलिस की नजर उन मेट्रो शहरों पर भी है, जहां इनके भागने और भूमिगत होने की चर्चा है।

जानकारी के अनुसार, हालांकि, पुलिस की नजर उन मेट्रो शहरों पर भी है, जहां इनके भागने और भूमिगत होने की चर्चा है। वहीं, स्थानीय स्तर पर पुलिस की दबिश और लगातार छापेमारी से इलाके में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। लगातार, हर संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| SSP Jagunath Reddy का बड़ा Action Plan, 3 साल की आपराधिक कुंडली खंगालेंगी दरभंगा पुलिस

Darbhanga News| Jale Police Station Incident | कमतौल पुलिस निरीक्षक उदय शंकर ने बताया

वहीं, कमतौल पुलिस निरीक्षक उदय शंकर ने देशज टाइम्स को बताया, एसआईटी की टीम पूरी एक्शन में है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। कोई भी बचकर कहीं भाग नहीं सकता। सभी की गिरफ्तारी के लिए हर संभव हर स्तर से प्रयास हो रहे हैं।

Darbhanga News| Jale Police Station Incident | नव पदस्थापित थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया

लगातार वैज्ञानिक अनुसंधान से एसआईटी हर जगह छापेमारी कर रही है। वहीं, नव पदस्थापित थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने देशज टाइम्स को बताया, हर तरफ नजर है। सभी कोण से जांच और पता लगाया जा रहा है। सभी जल्द पकड़ लिए जाएंगें।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें