दरभंगा। पानी से घिरे जाले प्रखंड के दो मतदान केंद्रों को बदल दिया गया है। जिला प्रशासन ने यह बड़ा फैसला किया है।
जानकारी के अनुसार, सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार की ओर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिलाधिकारी, दरभंगा से प्राप्त संशोधित मतदान केन्द्रों के गठन के प्रस्ताव की जांच के पश्चात बिहार पंचायत निर्वाचन नियमावली, 2006 के नियम-26 के अन्तर्गत दरभंगा जिला अन्तर्गत जाले प्रखंड के बघौली पंचायत के मतदान केन्द्र संख्या-142 प्राथमिक विद्यालय, बघौल भाग-01 को बघौली, प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लि.(पैक्स), बघौल, भाग – 01 में परिवर्तन किया गया।
वहीं मतदान केन्द्र संख्या – 143 प्राथमिक विद्यालय, बघौल भाग – 02 को बघौली प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति लि. (पैक्स), बघौल, भाग – 02 में परिवर्तन किया गया। दोनों मतदान केंद्र अपने मूल मतदान केंद्र से 500 मीटर की दूरी पर अवस्थित हैं।
जानकारी के अनुसार, पूर्व में अनुमोदित मतदान केन्द्र मतदान केंद्र चारों ओर से पानी में गिरे होने के कारण उक्त मतदान भवन में मतदान कराना संभव नहीं है।