जाले, देशज टाइम्स ब्यूरो। खेसर में बीते रात आंग लगाने से तीन बकरियां समेत घर में रखे दो लाख से अधिक सामग्री जल गई।
घटना नगर परिषद क्षेत्र के खेसर के गणेशी साह घर में आग लगने से हुई। घर में रखी सभी गृह उपयोगी सामग्रियां जलकर गई। इस अगलगी की घटना में घर में बंधी तीन बकरियां जल कर जहां मर गई, वहीं गृहस्वामी की पत्नी रेशमा देवी भी झुलस गई है।
यह भी पढ़ें: Darbhanga Traffic DSP Rahul Kumar उतरे सड़क पर, लोहिया चौक पर बांटे हेल्मेट, कहा-पहना करो
रेशमा की चिकित्सा स्थानीय स्तर पर एक निजी चिकित्सक की ओर से किया जा रहा है। गणेशी साह ने बयाया कि बीती रात अचानक घर से ऊंची-ऊंची आग की लपटें उठने लगी।
जब तक कुछ समझते तब तक घर धू-धू कर जल गया। ग्रामीणों की तत्परता के कारण आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में घर में रखे पेटी बक्सा और बॉक्स में रखे कीमती कपड़ा, चांदी, सोना के जेवर समेत नकद 13 हजार, बर्तन- वासन, चौकी-कुर्सी, सेटरिंग का तख्ता और किराना दुकान की सामग्रियां आदि जलकर खाक हो गई। पीड़ित गणेशी साह ने अंचलाधिकारी जाले से सहायता की गुहार लगाई है।