बिरौल, देशज टाइम्स। सुपौल-बेनीपुर मुख्य पथ पर बीती शाम सोनबेहट में ट्रक और बाइक में भीषण टक्कर से बाइक सवार 55 वर्षीय घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बेलबारा गांव निवासी जामुन मुखिया की मौत हो गई। तत्काल उन्हें गंभीरावस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सोमवार को बेनीपुर सरकारी अस्पताल में उनका देहांत हो गया।
जानकारी के अनुसार, मौत के बाद जामुन मुखिया के पुत्र अभिषेक कुमार ने स्थानीय थाना में ट्रक चालक और मालिक पर एफआईआर दर्ज कराई है। दिये गये फर्द बयान में बताया गया है कि मेरे पिताज शिबनगरघाट के अपने एक रिश्तेदार से मिलकर वापस गांव आ रहे थे।
इसी बीच सोनबेहट एक ढ़ाबे पर खड़ा ट्रक चालक गाड़ी को पीछा कर रहा था कि बाइक से आ रहे मेरे पिता उसके चपेट में आ गए। सूचना पर घटना स्थल पर पहुंच कर जख्मी हालत में पिता को इलाज के लिए बेनीपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इधर, मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मचा है।