back to top
17 फ़रवरी, 2024
spot_img

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान सोहरबा घाट का साप्ताहिक हाट, बड़ा अमंगल है, फिर याद आ गई जन्माष्टमी की आंधी…वही नाव हादसे का 2.O फिर से

spot_img
spot_img
spot_img

कुशेश्वरस्थान, देशज टाइम्स। थाना क्षेत्र के सोहरबाघाट स्थित कमला नदी में देर शाम फिर लोगों के जेहन कांप उठे। क्या हुआ? नाव हादसा हुआ? लोगों के जेहन में गत जन्माष्टमी की आंधी याद आ गई। वो नाव हादसा याद आ गया जिसने एकबारगी पूरे बाबा की नगरी को अथाह कष्ट में डूबो दिया था।

हालांकि, जो जानकारी है उसमें, इस नाव हादसे में दो बाइक सहित चार व्यक्ति सहित उनके सभी सामान डूब गए। हालांकि गनीमत ये रही कि सभी लोग नदी से तैरकर बाहर निकल गए। देर रात स्थानीय लोगों की मदद से नाव व डूबे बाइक को खिंचकर बाहर निकाल लिया गया। पढ़िए पूरी खबर

सतीघाट राजघाट मार्ग में सोहरबा घाट स्थित कमला नदी में बीती मंगलवार की देर शाम दो बाइक सवार व्यापारी को लेकर जा रहे नाव नदी में डूब गया। स्थानीय लोगों के तत्परता से नाव पर सवार व्यापारी एवं उसके सामान सहित बाइक को बचा लिया गया। जिससे जान माल की कोई क्षति नहीं हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहरबा घाट में मंगलवार को साप्ताहिक हाट लगता है। इस हाट में दूर दूर के व्यापारी एवं ग्राहक विभिन्न सामानों को बेचने तथा खरीदारी के लिए हाट पर आते हैं।

बीती देर शाम हाट समाप्त होने के बाद राजघाट के सत्य नारायण मुखिया एवं मधेपुर के संतोष कुमार सिंह हाट पर बिक्री के बाद बचे सब्जी के बोरे को अपने बाइक पर लोड कर नाव से कमला नदी पार कर रहा था।

जैसे ही नदी किनारे से नाव खुली कुछ ही दूर गये की नाविक का संतुलन बिगड़ गया और नाव नदी में डूब गया। नाव को नदी में डूबते हुए देख कर वहां मौजूद लोग नदी में कूद पड़े और नाविक सहित दोनों व्यापारी को पानी से निकालकर बचा लिया।

साथ ही नाव को खींचकर नदी किनारे लाकर बाइक और सब्जी के बोरे को बाहर निकाला। गनीमत थी कि नाव ज्यादा दूर नहीं गया था। जिससे एक बड़ी घटना होने से बच गए।

सतीघाट-राजघाट मार्ग पर सोहरबा घाट स्थित कमला नदी में दो बाइक सवार स्थानीय व्यापारियों को लेकर जा रही नाव नदी में डूब गयी। स्थानीय लोगों की तत्परता से नाव पर सवार व्यापारी एवं उसके सामान सहित बाइक को बचा लिया गया। इससे जानमाल की क्षति नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार सोहरबा घाट में साप्ताहिक हाट लगता है। इस हाट में दूर-दूर के व्यापारी एवं ग्राहक विभिन्न सामान को बेचने तथा खरीदारी के लिए आते हैं।

हाट में खरीदारी समाप्त होने के बाद राजघाट के सत्य नारायण मुखिया एवं मधेपुर के संतोष कुमार सिंह हाट पर बिक्री के बाद बचे सब्जी के बोरे को बाइक पर लोड कर नाव से कमला नदी पार कर रहे थे। जैसे ही नदी किनारे से नाव खुली, कुछ दूर जाने पर नाविक का संतुलन बिगड़ गया और नाव नदी में डूब गयी।

नाव को नदी में डूबते हुए देखकर वहां मौजूद लोग नदी में कूद पड़े और नाविक सहित दोनों व्यापारियों को पानी से निकाला। साथ ही नाव को खींचकर नदी किनारे लाकर बाइक और सब्जी के बोरे को बाहर निकाला। गनीमत थी कि नाव ज्यादा दूर नहीं गयी थी। इससे बड़ी घटना होने से बच गयी।

इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि देर शाम सोहरवा घाट में नाव कमला नदी में डूब गई थी। लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से डूबे हुए नाव सहित दोनों व्यापारियों को भी निकाल लिया गया था।

यह भी पढ़ें:  DARBHANGA MEDICAL COLLEGE में CRICKET 🏏 फ्रेंचाइजी की इंट्री, डॉक्टरों ने  खरीदी टीम
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें