back to top
13 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान सोहरबा घाट का साप्ताहिक हाट, बड़ा अमंगल है, फिर याद आ गई जन्माष्टमी की आंधी…वही नाव हादसे का 2.O फिर से

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

कुशेश्वरस्थान, देशज टाइम्स। थाना क्षेत्र के सोहरबाघाट स्थित कमला नदी में देर शाम फिर लोगों के जेहन कांप उठे। क्या हुआ? नाव हादसा हुआ? लोगों के जेहन में गत जन्माष्टमी की आंधी याद आ गई। वो नाव हादसा याद आ गया जिसने एकबारगी पूरे बाबा की नगरी को अथाह कष्ट में डूबो दिया था।

हालांकि, जो जानकारी है उसमें, इस नाव हादसे में दो बाइक सहित चार व्यक्ति सहित उनके सभी सामान डूब गए। हालांकि गनीमत ये रही कि सभी लोग नदी से तैरकर बाहर निकल गए। देर रात स्थानीय लोगों की मदद से नाव व डूबे बाइक को खिंचकर बाहर निकाल लिया गया। पढ़िए पूरी खबर

सतीघाट राजघाट मार्ग में सोहरबा घाट स्थित कमला नदी में बीती मंगलवार की देर शाम दो बाइक सवार व्यापारी को लेकर जा रहे नाव नदी में डूब गया। स्थानीय लोगों के तत्परता से नाव पर सवार व्यापारी एवं उसके सामान सहित बाइक को बचा लिया गया। जिससे जान माल की कोई क्षति नहीं हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहरबा घाट में मंगलवार को साप्ताहिक हाट लगता है। इस हाट में दूर दूर के व्यापारी एवं ग्राहक विभिन्न सामानों को बेचने तथा खरीदारी के लिए हाट पर आते हैं।

बीती देर शाम हाट समाप्त होने के बाद राजघाट के सत्य नारायण मुखिया एवं मधेपुर के संतोष कुमार सिंह हाट पर बिक्री के बाद बचे सब्जी के बोरे को अपने बाइक पर लोड कर नाव से कमला नदी पार कर रहा था।

जैसे ही नदी किनारे से नाव खुली कुछ ही दूर गये की नाविक का संतुलन बिगड़ गया और नाव नदी में डूब गया। नाव को नदी में डूबते हुए देख कर वहां मौजूद लोग नदी में कूद पड़े और नाविक सहित दोनों व्यापारी को पानी से निकालकर बचा लिया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga's Jalley CHC Major Milestone — एक दिन में 25 महिलाओं का सफल Sterilization; जल्द शुरू होगी सिजेरियन ऑपरेशन की सुविधा

साथ ही नाव को खींचकर नदी किनारे लाकर बाइक और सब्जी के बोरे को बाहर निकाला। गनीमत थी कि नाव ज्यादा दूर नहीं गया था। जिससे एक बड़ी घटना होने से बच गए।

सतीघाट-राजघाट मार्ग पर सोहरबा घाट स्थित कमला नदी में दो बाइक सवार स्थानीय व्यापारियों को लेकर जा रही नाव नदी में डूब गयी। स्थानीय लोगों की तत्परता से नाव पर सवार व्यापारी एवं उसके सामान सहित बाइक को बचा लिया गया। इससे जानमाल की क्षति नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार सोहरबा घाट में साप्ताहिक हाट लगता है। इस हाट में दूर-दूर के व्यापारी एवं ग्राहक विभिन्न सामान को बेचने तथा खरीदारी के लिए आते हैं।

हाट में खरीदारी समाप्त होने के बाद राजघाट के सत्य नारायण मुखिया एवं मधेपुर के संतोष कुमार सिंह हाट पर बिक्री के बाद बचे सब्जी के बोरे को बाइक पर लोड कर नाव से कमला नदी पार कर रहे थे। जैसे ही नदी किनारे से नाव खुली, कुछ दूर जाने पर नाविक का संतुलन बिगड़ गया और नाव नदी में डूब गयी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Election 2025: 14 नवंबर को शिवधारा बाजार समिति में होगी 10 सीटों की काउंटिंग, DM-SSP ने जारी किया संयुक्त आदेश; NH-57 पर ट्रैफिक बंद

नाव को नदी में डूबते हुए देखकर वहां मौजूद लोग नदी में कूद पड़े और नाविक सहित दोनों व्यापारियों को पानी से निकाला। साथ ही नाव को खींचकर नदी किनारे लाकर बाइक और सब्जी के बोरे को बाहर निकाला। गनीमत थी कि नाव ज्यादा दूर नहीं गयी थी। इससे बड़ी घटना होने से बच गयी।

इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि देर शाम सोहरवा घाट में नाव कमला नदी में डूब गई थी। लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से डूबे हुए नाव सहित दोनों व्यापारियों को भी निकाल लिया गया था।

जरूर पढ़ें

Darbhanga’s Jalley CHC Major Milestone — एक दिन में 25 महिलाओं का सफल Sterilization; जल्द शुरू होगी सिजेरियन ऑपरेशन की सुविधा

जाले |जाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बुधवार को आयोजित परिवार कल्याण शिविर के...

Darbhanga में 19 वर्षीय अपहृत युवती बरामद, मुंह पर ओढ़नी बांधकर किया था Kidnap; 5 नामजद की तलाश में पुलिस

जाले | थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत 19 वर्षीय युवती को पुलिस...

Major Road Accident in Darbhanga — भाभी को मायके छोड़कर लौट रहे युवक की मौत

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर | बहेड़ा–सकरी मुख्य मार्ग पर हावीभौआड़ गांव के पास बुधवार...

Darbhanga के जाले में बिजली का झटका लगने से कर्मी झुलसा, DMCH रेफर

Darbhanga के जाले में बिजली का झटका लगने से कर्मी झुलसा, DMCH रेफर...जाले- रतनपुर...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें