

दरभंगा | जनता दल (यू) किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राम नरेश यादव ने शनिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी संगठनात्मक पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने त्यागपत्र की प्रति प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार को भेजी है।
पिछड़ा वर्ग को मिला समर्थन, पर सम्मान नहीं
त्यागपत्र में श्री यादव ने लिखा कि जदयू ने 15 वर्षों के शासनकाल में पिछड़ा वर्ग से वोट और समर्थन तो खूब लिया, लेकिन शासन और संगठन दोनों स्तरों पर इस वर्ग की लगातार उपेक्षा की गई।
उन्होंने कहा कि यादव समाज सहित अन्य पिछड़ा वर्ग आज स्वयं को ठगा और हाशिए पर महसूस कर रहा है।
स्थानीय नेताओं पर लगाया आरोप
यादव ने आरोप लगाया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा पिछड़ा, अति पिछड़ा, दलित एवं महादलित समाज के लोगों को अपमानित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि
“ऐसी परिस्थिति में पार्टी में बने रहना उचित नहीं है।”
जारी रहेगा — संघर्ष
इस्तीफे के बाद श्री यादव ने कहा कि वे अब समाज के हित में संघर्ष जारी रखेंगे और आने वाले समय में जनता के बीच अपनी बात मजबूती से रखेंगे।
उन्होंने साफ कहा कि उनका लक्ष्य अब वंचित वर्ग की आवाज़ को उठाना है।








