जाले, देशज टाइम्स। अंचल के रेवढ़ा गांव से दक्षिण में बसे नवटोलिया के पांच परिवार का घर में बीते शुक्रवार की रात बारह बजे लगी आग से इन परिवार का घर में रखा सबकुछ जल कर राख में तब्दील में हो गया।
हल्ला होने पर घर में सो रहे लोग अचानक नीद से जागते हुए, आग के उठ रहे तपीस से दूर जाकर खड़े एलएलएलएल हो गए, देखते हीं देखते उनके आंखों के सामने तिनका-तिनका जोर कर बड़ा ही सिद्दत से बनाया घर आशियाना जलकर खाक में बदल रहा था। आंखों के सामने देखते हुए ।
वह कुछ कर भी नही सकते थे, अपने बच्चे एवम परिजनो की खोज जबतक किया तबतक तो सबकुछ खतम हो चुका था। सिर्फ इनके शरीर पर जो कपड़ा था बस वही बचा रह गया।
गृहस्वामी महेंद्र मंडल ने साहस कर घर में बंधे जानवर को निकालने में सफल तो हुए लेकिन जानवर भैंस सहुहुय से, लोगों ने किसी तरह उन्हे आंग के बीच से बाहर निकाला लेकिन जानवर के साथ महेंद्र मंडल बुरी तरह झुलस गए है।
तेज पछियां हवा के बीच लगी आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थी, जाले थाना का अग्निशमन वाहन के साथ साथ मुस्लिम नगर रेवढ़ा बसंत हरी नगर आदि गांव से सैकड़ों लोगों का हुजूम मौके पर पहुंचकर जलते आंग पर काबू पाया।
लेकिन तब तक महेंद्र मंडल उमा मंडल भोगेंद्र मंडल नागेंद्र मंडल एवम शिकंदर मंडल का घर आग सेराख में तब्दील हो चुका था।
इस आग की ऊंची लपटे को देख आसपास गांवों के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे तक सभी घर आशियाना जलकर खाक में तब्दील हो चुका था, जिसके शरीर पर जो भी था, वहीं उसकी जमा पूंजी बच गई इसका अग्निकांड में इस मोहल्ला के 5 परिवर का घर जले हैं। बताया जाता है कि अग्निपिडित समृद्ध किसान हैं।
खेतों का नया फसल गेहूं मसूर दलहन लगभग डेढ़ सौ क्विंटल एवम चावल 30 क्विंटल से अधिक घर में रखे थे, वह जल ही गया।
वहीं, पेटी बक्सा में रखा महिलाओं का जेवरात एवम कीमती साड़ियां एवम नकद लगभग 30 हजार से अधिक के साथ गृहोपयोगी सभी सामान जलकर राख में तब्दील हो गए।
घटना की सूचना पर अंचलाधिकारी राकेश कुमार मौके पूछे एवम पीड़ित परिवार को सरकारी निर्देशानुसार सभी राहत सामग्री तुरंत प्रभाव से देने का आश्वासन दिया।
सरपंच नथुनीदास मुखिया सफुल्लाह समेत सैकड़ों सामाजिक लोग मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को हर स्तर से सहयोग करने का आश्वासन देते दिखे।