मुख्य बातें: 28 अक्टूबर को संयुक्त श्रम भवन के कार्यालय परिसर में किया जाएगा जॉब कैंप का आयोजन, युवाओं के लिए शानदार नौकरी लेकर आया Spandana Sphoorty Financial Limited, सैलरी भी खूब, Darbhanga, Madhubani और Muzaffarpur में ही मिलेगा रोजगार भी
दरभंगा, देशज टाइम्स। नियोजन पदाधिकारी, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति जारी में कहा गया है कि श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से 28 अक्टूबर 2023 (शनिवार) को आईटीआई रामनगर के निकट संयुक्त श्रम भवन, लहेरियासराय के कार्यालय परिसर में Spandana Sphoorty Financial Limited की ओर से पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक जॉब कैंप का आयोजन किया गया है।
उन्होंने कहा कि उक्त जॉब कैम्प में कुल-250 रिक्तियों पर साक्षात्कार के बाद रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 19 से 32 वर्ष निर्धारित किया गया है। जिसमें 12वीं उत्तीर्ण पुरुष अभ्यर्थियों की बहाली की जाएगी।
उन्होंने कहा कि नियोजकों द्वारा लोन ऑफिसर पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को चयन के उपरान्त प्रतिमाह 13,500+400/- रुपये महीना एवं पीएफ, ईएसआई, इंसेंटिव तथा रहने के लिएआवास दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नियोजक की ओर से चयनित अभ्यर्थियों को दरभंगा, मधुबनी एवं मुजफ्फरपुर में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सभी इक्षुक अभ्यर्थी उक्त मेला में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त जॉब कैंप में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Protal (www.ncs.gov.in)पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जॉब कैम्प में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।