बेनीपुर, देशज टाइम्स ब्यरो। बेनीपुर व्यवहार न्यायालय बार एसोसिएशन के महासचिव सुशील चौधरी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बेनीपुर व्यवहार न्यायालय के क्षेत्राधिकार विस्तार करने की मांग की है।
उन्होंने कहा है कि वर्तमान समय में बेनीपुर व्यवहार न्यायालय मात्र एक थाना बहेड़ा तथा बहेड़ा थाना अंतर्गत अलीनगर ओ पी जिसे वर्तमान में थाना का श्रेणी मे किया गया है, उसी पर संचालित हो रहा है। इसका क्षेत्र विस्तार करने की मांग करते हुए उन्होंने कहा है कि बेनीपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस निरीक्षक के अधीन पड़ने वाले मनीगाछी, सकतपुर ,घनश्यामपुर एवं बहेड़ी थाना क्षेत्र को उक्त न्यायालय के क्षेत्राधीन किया जा सकता है।
इन थाना की मुख्यालय से 15 किलोमीटर है, जबकि दरभंगा सदर की दूरी 35 से 40 किलोमीटर है ।उक्त थाना क्षेत्र को बेनीपुर व्यवहार न्यायालय से जुड़ने के लिए बेनीपुर व्यवहार न्यायालय के पास आधारभूत संरचना मौजूद है ।, उन्होंने उपमुख्यमंत्री प्रतिपक्ष के नेता विधि मंत्री वित्त सचिव केवटी विधायक मुरारी मोहन झा एवं अली नगर के विधायक मिश्रीलाल यादव को भी उक्त आसय का ज्ञापन दिया है।
वही, केवटी विधायक मुरारी मोहन झा ने विधानसभा सचिव को पत्र लिखकर उच्च न्यायालय का क्षेत्र विस्तार करने की भी मांग की है। उन्होंने कहा है कि मनीगाछी, सकतपुर, बहेड़ी की जनता पर हुए प्राथमिकी का पर्यवेक्षण एसडीपीओ बेनीपुर एवं अंचल निरीक्षक बहेड़ा द्वारा किया जाता है, जबकि अनुमंडल पदाधिकारी के यहा का कार्य सदर अनुमंडल में होता है जो न्यायोचित एवं तर्कसंगत नहीं लगता है।