

दरभंगा | विशनपुर थाना क्षेत्र के पटोरी बसंत में 31 वर्ष पूर्व हुई रामकृपाल चौधरी हत्याकांड में शुक्रवार को चार अभियुक्तों के बयान दर्ज किए गए। यह कार्रवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर की अदालत में हुई।
लोक अभियोजक अमरेन्द्र नारायण झा ने बताया — तीन दशक बाद, अब अंतिम चरण में…
यह मामला 8 अगस्त 1994 को दर्ज विशनपुर थाना कांड संख्या 58/94 से संबंधित है।
इस कांड से बना सत्रवाद संख्या 326/99 अब अंतिम चरण में पहुंच गया है।
अभियोजन साक्ष्य बंद किए जाने के बाद शुक्रवार को चारों अभियुक्तों के बयान के लिए वाद अभिलेख सूचीबद्ध था।
चारों आरोपी अदालत में हुए पेश
अपर लोक अभियोजक रेणु झा ने जानकारी दी कि आरोपी
अम्बर इमाम हाशमी,
राजा हाशमी,
मोइन हाशमी,
और अंजार हाशमी
शुक्रवार को न्यायालय में सदेह उपस्थित हुए।
अदालत ने चारों के बयान कलमबद्ध किए। सभी आरोपियों ने आरोपों से इंकार करते हुए स्वयं को निर्दोष बताया।
अगला चरण: सफाई साक्ष्य
अब अदालत ने वाद अभिलेख को आरोपियों की ओर से सफाई साक्ष्य के लिए निर्धारित किया है।
इससे संकेत मिल रहा है कि तीन दशक पुराने इस हत्याकांड के निपटारे की दिशा में सुनवाई अंतिम दौर में प्रवेश कर रही है।








