बेहतर पुलिसिंग कराना और लोगों को न्याय देना पुलिस की प्राथमिकताओं में है। थाना पर आए फरियादी भगवान समान है। दरभंगा रेंज के आईजी ललन प्रसाद लहेरियासराय थाना के निरीक्षण के दौरान उक्त बातें कहीं। उन्होंने थाना के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी अब पढ़े-लिखे हैं। स्नातक हैं। और बेहतर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि थाना में सब ठीक ठाक है, कोई त्रुटि नहीं है।उन्होंने कहा कि बेहतर पुलिसिंग का नतीजा है कि अब अपराधी दिखते नहीं। कुछ पत्रकारों ने सवाल किया कि इन दिनों कई फरियादियों की शिकायत है कि थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं होती। इस पर आईजी ने कहा कि छोटे-मोटे झगड़े को आपस में ही निपटा लेना चाहिए।
बेहतर पुलिसिंग-लोगों को न्याय देना ही प्राथमिकता, सभी पुलिस अधिकारी अब पढ़े-लिखे: IG ललन प्रसाद, देखें Deshaj Times Tv [su_youtube url=”https://youtu.be/Wa4H_4CJ4WE”]
उन्होंने कहा कि अच्छे लोग जब प्राथमिकी दर्ज कराने आते हैं तो मैं एफआईआर दर्ज करवाता हूं। उन्होंने कहा कि कांडों का निष्पादन, अपराधियों की गिरफ्तारी आदि बातों पर हम सख्त हैं। पत्रकारों का सवाल था कि आज एनआईए की टीम दरभंगा में छापेमारी की है।
इसपर उन्होंने झट से कहा कि उस मामले को एनआईए देख रही है। शराब बरामदगी के मामले में उन्होंने कहा कि पुलिस प्रयास कर रही है। अक्सर शराब की बरामदगी हो रही है। अगर शराब बरामद नहीं हो रही है इसका मतलब है कि बेहतर पुलिसिंग हो रही है।
बेहतर पुलिसिंग-लोगों को न्याय देना ही प्राथमिकता, सभी पुलिस अधिकारी अब पढ़े-लिखे: IG ललन प्रसाद, देखें Deshaj Times Tv [su_youtube url=”https://youtu.be/Wa4H_4CJ4WE”]
उन्होंने कहा कि हम करीब 25 वर्षों से नौकरी कर रहे हैं। पहले के अपेक्षाकृत बेहतर पुलिसिंग हो रही है। उन्होंने हर सवालों पर पुलिस का पक्ष लेते हुए पुलिस के मनोबल को बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने थाना में मौजूद अनुसंधानकर्ता को कांडों के निष्पादन पर बल दिया। इस दौरान कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। इस थाना का निरीक्षण पूर्व से निर्धारित था।
बेहतर पुलिसिंग-लोगों को न्याय देना ही प्राथमिकता, सभी पुलिस अधिकारी अब पढ़े-लिखे: IG ललन प्रसाद, देखें Deshaj Times Tv [su_youtube url=”https://youtu.be/Wa4H_4CJ4WE”]
You must be logged in to post a comment.