सतीश झा, दरभंगा, बेनीपुर, देशज टाइम्स| जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा द्वारा कर्पूरी सभा भवन में एक विधिक जागरूकता सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नालसा (NALSA) योजनाओं, निःशुल्क विधिक सेवा, और राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में आम लोगों को जागरूक करना था।
न्यायाधीश ने कहा – आमजन को आसानी से मिले न्याय
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी ने की।
उन्होंने कहा:
“यह संस्था न्यायिक और प्रशासनिक समन्वय के साथ इसीलिए गठित की गई है ताकि आमजन को न्याय सुलभ हो। ग्राम कचहरियों को प्रभावी बनाकर ग्रामीणों का भरोसा बढ़ाना जरूरी है।”
नालसा योजनाएं जमीनी स्तर तक पहुंचे – सचिव
प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने कहा:
“नालसा की योजनाओं में सरपंचों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है ताकि योजनाएं लाभार्थियों तक सीधा पहुंच सकें। सभी योजनाएं जनकल्याणकारी हैं और जरूरतमंदों के लिए कारगर हैं।”
अधिवक्ताओं ने दी योजनाओं की जानकारी
कार्यक्रम में विभिन्न नालसा योजनाओं पर विशेषज्ञों ने जानकारी दी। इसमें, अंकुर प्रिया (Assistance Legal Aid) – आशा और डान स्कीम, दिलीप कुमार मिश्र (पैनल अधिवक्ता) – सितारा योजना, पुरुषोत्तम कुमार (अधिवक्ता) – जागृति, संवाद और साथी योजना शामिल थे।
ग्राम कचहरी के लिए मार्गदर्शिका का विमोचन
कार्यक्रम के दौरान प्रधान जिला जज श्री तिवारी ने प्राधिकार सहायक कुमार गौरव द्वारा तैयार की गई “ग्राम कचहरियों के लिए मार्गदर्शिका” का विमोचन किया। यह पुस्तक ग्राम कचहरी सदस्यों के लिए मार्गदर्शन का स्रोत बनेगी।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यशाला में निम्न पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसमें, बेनीपुर, अलीनगर और तारडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO), प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी (BPRO), सरपंच, ग्राम कचहरी सचिव, पीएलवी (Para Legal Volunteers) शामिल थे।