Darbhanga News। Benipur News। जुवेनाइल बंदियों को निःशुल्क कानूनी सेवा दिया जाएगा जहां आज बेनीपुर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने उपकारा का निरीक्षण किया। उन्होंने कारा में संसिमित तरुण बंदियों से मिलकर उनके उम्र के बावत पूछताछ किया।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
Darbhanga News। Benipur News। जेल में 236 पुरुष व आठ महिला बंदी
साथ ही जेल स्थित लीगल एड क्लिनिक के पैनल अधिवक्ता विनय कुमार झा एवं राजनाथ यादव से जुवेनाइल बंदियों को निःशुल्क विधिक सेवा उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने महिला बंदियों से मिलकर उनके रहन सहन, खानपान व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। जेल में 236 पुरुष व आठ महिला बंदी संसिमित है।
Darbhanga News। Benipur News। ये रहे मौजूद।
मौके पर पैनल अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्र,जेल अधीक्षक धीरज कुमार, जेलर भजन दास, चिकित्सक डॉ.सलमान राजा,सहायक कुमार गौरव,रौशन कुमार,अरविंद,ऋतिक आदि मौजूद थे।