होम News Bihar | बिहार | News Darbhanga Sadar 2 की DSP बनीं Jyoti, बेनीपुर के SDPO बने आशुतोष, Shashibhushan Singh को डीएसपी रक्षित Darbhanga

Darbhanga Sadar 2 की DSP बनीं Jyoti, बेनीपुर के SDPO बने आशुतोष, Shashibhushan Singh को डीएसपी रक्षित Darbhanga

0
Darbhanga Sadar 2 की DSP बनीं Jyoti, बेनीपुर के SDPO बने आशुतोष, Shashibhushan Singh को डीएसपी रक्षित Darbhanga
बिहार में ट्रांसफर। officers of Bihar transferred । देशज टाइम्स स्पेशल टीम रिपोर्ट।

Darbhanga Sadar 2 की DSP बनीं Jyoti, बेनीपुर के SDPO बने आशुतोष, Shashibhushan Singh को डीएसपी रक्षित Darbhanga बनाए गए हैं जहां बिहार में एक साथ 153 डीएसपी का तबादला किया गया है। लोकसभा चुनाव से पहले यह बड़ा प्रशासनिक फेरबदल है। इस तबादले की गृह विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। एनडीए सरकार आने के बाद से यह तीसरी बड़ी प्रशासनिक स्तर पर ट्रांसफर-पोस्टिंग किया गया है।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदेल देखने को मिला है। दरअसल लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। चुनाव से पहले गृह विभाग ने बिहार में 153 डीएसपी के तबादले अधिसूचना जारी कर दी है। यानि बिहार में 153 डीएसपी का तबादला किया गया है। पटना निगरानी ब्यूरो में कार्यरत सत्यकाम को सदर पटना का एसडीपीओ बनाया गया है। डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय को पटना विधि व्यवस्था का एसडीपीओ बनाया गया है। डीएसपी प्रकाश को नगर पटना का एसडीपीओ बनाया गया। गौरव कुमार को पटना सिटी का एसडीपीओ बनाया गया। पुलिस मुख्यालय में तैनात पंकज कुमार मिश्रा को दानापुर और  जमुई मुख्यालय में पोस्टेड अभिषेक सिंह को बाढ़ का एसडीपीओ बनाया गया है।

कैमूर मुख्यालय के डीएसपी साकेत कुमार को सचिवालय पटना का एसडीपीओ बनाया गया है। वहीं डीएसपी कन्हैया सिंह को मसौढ़ी और मुजफ्फरपुर प्रशासन डीएसपी उमेश्वर चौधरी को पालीगंज का नया एसडीपीओ बनाया गया है। लोकसभा चुनाव के पहले बिहार में लगातार प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले हो रहे हैं। बीते 6 मार्च को  सबसे पहले बिहार में 8 आईपीएस (IPS) अधिकारियों को इधर से उधर किया गया। वहीं इसके बाद बिहार में 15 आईएएस (IAS) अधिकारियों के ट्रांसफर का नोटिफिकेशन भी जारी गया था।

वहीं सामान्य प्रशासन विभाग ने कटिहार, जहानाबाद, सीतामढ़ी के जिलाधिकारी सहित कई विभाग के सचिव और प्रधान सचिव का भी तबादला किया है। इसके अलावा 4 मार्च को 76 अफसरों का तबादला करके उन्हें नयी जिम्मेवारी सौंपी गयी। साथ ही 18 अनुमंडलों में नए एसडीओ को भी पदस्थापित किया गया था।

दरभंगा सदर 2 की डीएसपी ज्योति बनीं हैं। वहीं, बेनीपुर के एसडीपीओ आशुतोष कुमार को बनाया गया है। वहीं शशिभूषण सिंह को डीएसपी रक्षित दरभंगा के पद पर तैनात किया गया है।

error: कॉपी नहीं, शेयर करें