मई,4,2024
spot_img

अदम्य साहस व पितृभक्ति की प्रतिमूर्ति ज्योति को दरभंगा प्रमंडल डाक विभाग ने किया सैल्युट

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा,देशज टाइम्स ब्यूरो। लॉकडाउन में अपने बीमार पिता को साइकिल पर बैठाकर गुरुग्राम से 1200 किमी से ज्यादा की दूरी तय कर अपने पैतृक गांव दरभंगा के सिरहुल्ली पहुंची, ज्योति की चर्चा अब देश-दुनिया में हो रही है। उसने गुरुग्राम से दरभंगा तक के संघर्षपूर्ण सफर को कठोर परिश्रम व पूरे हौसले के साथ पूरा किया।

इस असीम ऊर्जा, साहस, प्रबल इच्छाशक्ति,वात्सल्य व पितृभक्ति की प्रतीक बन चुकी ज्योति कुमारी की खबर मिलते ही दरभंगा प्रमंडल  के डाक अधीक्षक अपनी टीम के साथ उसे सम्मानित करने पहुंचे।

पवित्रता, समस्या निवारण, शांति और शक्ति का प्रतीक गंगाजल, सुरक्षा व विजय की  प्रतीक टोपी, एलईडीबल्व-उजाला व ऊर्जा संरक्षण का प्रतीक, माई स्टाम्प ज्योति कुमारी के फोटो के साथ-एक यादगार प्रतीक,आईपीपीबी खाता वित्तीय समावेश व सभी सरकारी योजनाओं  की राशि इस खाते के माध्यम से, 5100 रुपए का चेक भेंट करते हुए डाक अधीक्षक उमेश चन्द्र प्रसाद ने कहा कि ज्योति कुमारी अदम्य साहस व पितृभक्ति की प्रतिमूर्ति को मैं और हमारी टीम सैल्यूट करते हैं।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| भट्ठी में सुलगी शहनाईं | मामा की शादी में आए 5 नौनिहाल भांजे झुलसे गैस की भट्ठी में...

उन्होंने कहा कि ज्योति कुमारी का  हार न मानने का जज्बा एवं अडिग हौसला काबिले तारीफ है। उन्हें  विशेष मौके पर सादर दरभंगा बुलाकर जिला  स्तर पर उत्साहित व सम्मानित करने की योजना है जिसमें  विभाग के आला अधिकारी यथा-मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल, पटना एवं पोस्ट मास्टर जनरल, मुजफ्फरपुर के उपस्थित रहने की प्रबल संभावना है।

ज्योति कुमारी ने कहा कि मैं पूरे डाक विभाग समेत प्रधानमंत्री एवं संचार मंत्री को इस प्रोत्साहन एवं सम्मान के लिए दिली तौर पर धन्यवाद ज्ञापित करती हूं। इस मौके पर टीम के आनंद शंकर (आईपीपीबी मैनेजर), सौरभ सुमन, डाक निरीक्षक, उत्तरी परिक्षेत्र, बिनोद कुमार, किशोर कुमार चौधरी, रंजीत कुमार, विद्यानंद सरस्वती, अभिषेक कुमार सिंह व अफसर अली खान, शाखा डाकपाल इत्यादि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| वर्ष 2024-25 का पंचाग...| कब लगेंगे सौराठ सभा, कितने उपनयन-विवाह-द्विरागनन-मुंडन-गृहप्रवेश के दिन....दरभंगा में लगा पंडित सभा, शुभ तारीखों का एलान

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें