
मुख्य बातें
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में लॉक डाउन लागू
सभी व्यक्ति अपने घर में ही रहें, अत्यंत जरूरी कार्यों के लिए ही घर से बाहर निकलें
स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी होने पर दूरभाष 104/जिला नियंत्रण कक्ष में सूचना दें
मरीज को तुरंत चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी : डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम
दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। देश के कई राज्यों में भी लॉक डाउन आदेश लागू है। कतिपय राज्यों में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है। बिहार सरकार की ओर से भी पूरे राज्य में लॉक डाउन आदेश जारी किया गया है। कोरोना बीमारी के विरूद्ध लड़ाई में सरकार के अभियान में सभी लोग सहयोग करें। इस बीमारी को फैलने से रोकने का सबसे कारगर तरीका सामाजिक दूरियाँ मेनटेन करनी है। इसलिए सभी लोग अपने-अपने घरों में ही रहें। सरकार की ओर से सभी आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है।
देखिए दरभंगा डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम का जनता के नाम संदेश देशज टीवी LIVE
[su_youtube url=”https://youtu.be/2RtsE2YyS5w”]
बाजार में आवश्यक सामानों की कोई कमी नहीं है। इसलिए संग्रह करने की प्रवृति नहीं रखें। शासन/प्रशासन दिन-रात मुश्तैद रहकर सभी व्यवस्थाओं को रेग्यूलेट करने में लगा हुआ है। मौके का फायदा उठाने वाले व्यापारियों के विरूद्ध भी धड़-पकड़ की कार्रवाई की जा रही है। कृत्रिम कमी का बहाना बनाकर सामनों को ऊचे दामों पर बेचने की सूचना जिला प्रशासन को मिल रही है। जिला प्रशासन ने अपना सभी मशीनरी आपूर्त्ति व्यवस्था को सामान्य बनाये रखने में लगा रखा है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों/अस्पतालों में आपातकालीन सेवा 24 घंटे क्रियाशील किया गया है। बीमार व्यक्ति को तुरंत चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। कोरोना वायरस बीमारी इंसानो के सम्पर्क में आने पर अत्यंत तेजी से फैलता है। इसलिए स्थिति की नाजुकता को देखते हुए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 04-04 गाड़ियों के साथ डॉक्टरों व मेडिकल स्टाफ्स् की टीम तैनात की गई है। कालाबाजारी के खिलाफ दरभंगा में छापेमारी,परेशानी में जिला नियंत्रण कक्ष को करें 104 पर फोन
जिला नियंत्रण कक्ष में भी चिकित्सको/मेडिकल स्टाफ्स की टीम मुश्तैद है। दूरभाष पर किसी व्यक्ति के बीमार होने की सूचना मिलते ही चिकित्सकों की ओर से उन्हें तुरंत चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा। अगर बीमार व्यक्ति की स्थिति गंभीर होगी तो चिकित्सा कक्ष में प्रतिनियुक्त चिकित्सक/कर्मी की ओर से नजदीकी सरकारी अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के माध्यम से बीमार व्यक्ति को चिकित्सीय सुविधाएँ उपलब्ध कराया जायेगा। बीमार व्यक्ति को अपने निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र/अस्पताल में ले जाएं।
जिलाधिकारी ने अधीक्षक, दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्तपाल एवं सिविल सर्जन, दरभंगा को किसी व्यक्ति के बीमार होने की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल संबंधित मरीज के चिकित्सा के लिए चिकित्सकों/कर्मियों के टीम को जरूरी दवाएं व उपकरण के साथ भेजने का निर्देश दिया गया है।
जिला नियंत्रण कक्ष/दूरभाष 104 नम्बर पर आने वाले सभी सूचनाओं का वरीय अधिकारी की ओर से अनुश्रवण किया जा रहा है। वहीं अगर किसी व्यक्ति को कोराना के लक्षण जैसे सर्दी, सुखी खाँसी, तेज बुखार व सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायतें हो तो तुरंत टॉल फ्री नम्बर-104 पर सूचना दें। इसके अलावा समाहरणालय में 24 घंटे जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत है। इसका नम्बर – 06272-245055 है। यह हंटिग लाइन है। इस नम्बर पर भी सूचना दे सकते हैं।
जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी अपर समाहर्त्ता (लो.शि.) राजीव रंजन प्रभाकर स्वयं मुश्तैद रहकर सभी सूचनाओं पर तत्क्षण कार्रवाई हेतु संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी को निदेशित किया जा रहा है। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम की ओर से जिलेवासियों से अपील की गई है,कोरोना महामारी के खत्म होने तक सभी अपने-अपने घर में ही रहें। सामाजिक दूरियाँ मेनटेन करके ही कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकेगा।कालाबाजारी के खिलाफ दरभंगा में छापेमारी,परेशानी में जिला नियंत्रण कक्ष को करें 104 पर फोन
You must be logged in to post a comment.