घनश्यामपुर में यह बाढ़ तो नहीं है मगर आफत जरूर है। कारण, कमला पश्चिमी तटबंध से बाऊर गांव को जोड़ने वाली सड़क पर दो से तीन फुट पानी बह रहा है। तटबंध के बीच बसे आधा दर्जन गांव कमला की पानी से घिर गए हैं। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, लगातार तीन दिनों से हो रही वर्षा के कारण कमला नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण दोनों तटबंध के बीच बसे आधा दर्जन गांव पानी से घिर गए हैं।
प्राप्त सूचना के मुताबिक नदी के दोनों तटबंध के बीच बसे गांव बाऊर, नवटोलिया, भरसाहा, कनकी मुसहरी, कैथाई, पुनर्वास टोला आदि गांव की सभी सड़कें पानी में डूबी हुई है। कमला पश्चिमी तटबंध से बाऊर गांव को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क पर 2 से 3 फीट तक पानी बह रहा है।
इन गांव का प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो गया है। वहीं मध्य विद्यालय रसियारी में पानी घुसने से बच्चों का पठन-पाठन ठप हो गया।
चास बस डूब जाने से पशु चारा, इंधन आदि की समस्या उत्पन्न हो गई है। आवाजाही के लिए लोग नाव पर आश्रित है। बाढ़ आने से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। मौसमी सब्जी तथा खरीफ की फसल बर्बाद हो गई है। सीओ नीलोफर मल्लिका ने Deshaj Times. Com को बताया कि नौ स्थानों पर नाव चल रहा है।