

सहानुभूति, जिज्ञासा, और नाराजगी के बीच दरभंगा के घनश्यामपुर से खबर यही है, कंचन देवी लापता – आखिरी बार आगरा के पास थी ट्रेन में, अबतक नहीं मिली कोई खबर। अहमदाबाद जा रही नर्सिंग छात्रा कंचन गायब हैं!@दरभंगा,देशज टाइम्स।
पति से 13 जून को आखिरी बात, फिर गायब हो गई कंचन!
3 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं, पति से 13 जून को आखिरी बात हुई, फिर गायब हो गई कंचन! ट्रेन अहमदाबाद पहुंची लेकिन वो नहीं! 2 बच्चों की मां कंचन ट्रेन में हुई लापता! 12 जून से अब तक कोई सुराग नहीं, परिजन का रो-रोकर बुरा हाल?@दरभंगा,देशज टाइम्स।
परीक्षा देने अहमदाबाद जा रही कंचन कहां?(Highlights)
दरभंगा की कंचन देवी 12 जून से लापता। अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा देने अहमदाबाद जा रही थीं। ट्रेन में सफर के दौरान मोबाइल बंद, अहमदाबाद स्टेशन पर नहीं मिलीं। पति ने दरभंगा और रेल पुलिस में की शिकायत, अब तक कोई सुराग नहीं। महिला सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल@दरभंगा,देशज टाइम्स।
ट्रेन से अहमदाबाद जा रहीं दरभंगा-घनश्यामपुर की कंचन देवी आखिर कहां है? ट्रेन से कैसे हुईं लापता, कोई ट्रेस?
दरभंगा, देशज टाइम्स। जीएनएम अंतिम वर्ष की छात्रा कंचन देवी की ट्रेन यात्रा के दौरान रहस्यमय तरीके से गुमशुदगी ने परिवार के साथ-साथ पूरे प्रशासन को चिंता में डाल दिया है। कंचन दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तुमौल गांव की निवासी हैं और अहमदाबाद के श्री स्वामी नारायण कॉलेज ऑफ नर्सिंग में पढ़ाई कर रही थीं।@दरभंगा,देशज टाइम्स।
12 जून को ट्रेन में सवार हुईं, 14 जून को अहमदाबाद नहीं पहुंचीं
जानकारी के अनुसार, कंचन देवी ने 12 जून की रात 9:20 बजे मुजफ्फरपुर से जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी थी। 13 जून की रात 10 बजे तक उनके पति रणधीर कुमार सिंह से फोन पर बातचीत होती रही। उस समय ट्रेन आगरा के आस-पास थी। इसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया और अगले दिन जब ट्रेन अहमदाबाद पहुंची, तो कंचन वहां नहीं मिलीं।
पति का आरोप: पुलिस गंभीर नहीं, प्रशासन से विशेष टीम की मांग
रणधीर कुमार सिंह ने मामले की जानकारी दरभंगा पुलिस और मुजफ्फरपुर रेल पुलिस को दी है। दिल्ली, मुंबई, जयपुर, आगरा के परिचितों के जरिए तलाश जारी है, सोशल मीडिया पर भी अभियान चलाया जा रहा है। रणधीर का आरोप है कि पुलिस गुमशुदगी को गंभीरता से नहीं ले रही है। उन्होंने बिहार सरकार और दरभंगा जिला प्रशासन से विशेष जांच टीम गठित करने की मांग की है।
मां की गुमशुदगी से टूट गया परिवार
कंचन दो छोटे बच्चों की मां हैं। उनकी अचानक गुमशुदगी से पूरा परिवार सदमे में है।सवाल उठ रहे हैं कि एक महिला परीक्षार्थी ट्रेन में यात्रा के दौरान कैसे गायब हो सकती है, जबकि उसे सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचना चाहिए था।








