मई,20,2024
spot_img

केवटी एसएमभी फैक्ट्री के 28 कर्मियों को मिला डायमंड कप और प्रतीक चिह्न से लैस “एसएमभी अवॉर्ड”

spot_img
spot_img
spot_img

केवटी, देशज टाइम्स। रनवे गांव में एसएमभी फैक्ट्री के 28 कर्मियों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए “एसएमभी अवॉर्ड” से पुरस्कृत किया गया।

सभी को पुरस्कृत मुख्य अतिथि सहायक समाहर्ता सूर्य प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि बीडीओ रुखसार ने डायमंड कप एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर कर किया। साथ ही, उन्हें बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

फैक्ट्री के प्रबंध निदेशक मुकेश लाल दास की अध्यक्षता एवं मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार साहु के संचालन में आयोजित समारोह में आरओ आकांक्षा कुमारी, वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक राम कुमार, एलटी सुष्मिता राज, चंद्र नारायण मल्लिक, भिखारी यादव, श्याम प्रसाद गुप्ता, विजय कुमार झा, विजय प्रसाद गुप्ता, केदार प्रसाद गुप्ता सहित कई मौजूद थे।

इनलोगों को किया गया पुरस्कृत: वेस्ट टेलर के क्षेत्र में: सोनी देवी एक एवं दो, पुतुल देवी, वंदना देवी, राखी, नगमा, मन्नू, पवन, चांंद, रियाज, निभा, अंजली आदि। वेस्ट हेल्पर के क्षेत्र में : बेबी, मंगिता, राखी, आरती, निभा व रुपा एवं राधा, वेस्ट चेकर के क्षेत्र में : कामनी व वेस्ट पर्यवेक्षक के क्षेत्र में : आंचल व चंदन, वेस्ट कटिंग के क्षेत्र में: मो. कादिर एवं वेस्ट मार्केटिंग के क्षेत्र में : राकेश कुमार दास व राकेश यादव एवं शैलेश कुमार।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News।Darbhanga Court News| शराब का सजायाफ्ता.... घनश्यामपुर का Liquor Smuggler सरोज Convicted, घर से शराब बेचने में 5 साल के लिए अंदर

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें