आंचल कुमारी। कमतौल से बड़ी खबर है जहां थाना क्षेत्र के कनौर गांव से 24 जुलाई की रात तीन युवकों ने एक बाइस (Kidnapping of a girl in Kamtaul of Darbhanga) वर्षीय युवती का अपहरण कर लिया। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी है।
जानकारी के अनुसार, इस मामले में पीड़ित परिजन ने कुसुमपट्टी कनौर निवासी मो. सोहराब, मो.अकील और मो. मुजेफा पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
--Advertisement--