दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। दोनार रेलवे गुमटी से पूरब की रेलवे पटरी पर एक किशोर सोलह वर्षीय स्थानीय दिलावरपुर मुहल्ला निवासी सुनील राम के पुत्र सुमित कुमार की हत्या कर लाश फेंकीं मिली। यह खबर पूरे इलाके में फैलते ही सनसनी मच गई।
बताया जाता है कि शहर के दोनार रेलवे गुमटी से पूरब रेलवे ट्रैक पर सिग्नल के पास अहले सुबह शव मिलने पर सनसनी फैल गयी। स्थानीय लोगों की सूचना पर जीआरपी थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहां मौजूद लोग गला दबाकर हत्या किये जाने की आशंका जता रहे थे। सुमित बहादुरपुर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर मुहल्ला निवासी नगर निगम कर्मी के सुनील राम पुत्र की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया।
परिजनों ने हत्या की आशंका इस बात जताई है कि मृतक का मोबाइल शव के बगल में ही पड़ा था जबकि मोबाइल से सिम कार्ड गायब मिला है।
सुमित का घर घटना स्थल से मात्र 200 से 300 मीटर की दूरी पर है। सुमित 10वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता सुनील राम दिव्यांग हैं। और मां सीता देवी दरभंगा नगर निगम में कार्यरत हैं।
मां सीता देवी ने बताया कि वे पिछले चार दिनों से अपनी बीमारी का इलाज कमतौल में करा रही थी। सुबह में बेटे की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने की सूचना मोबाइल फोन पर मिली तो भागी-भागी सीधे डीएमसीएच पहुंची। परिजनों को रो रो कर बुरा हाल बना है।
परिजनों ने बताया कि रात को वह खाना खाकर घर से घूमने के लिए निकला था । उसके एक परिजन से रात के 10 बजे उसे के आस पास दोनार गुमटी के पास बने सड़क के डिवाइडर पर बैठा हुआ देखने की बात बताई है।
जब वह देर रात तक घर नही लौटा तो परिजन ने काफी खोजबीन तो वह नही मिला । सुबह होते ही उसका शव रेलवे लाइन पर मिलने की सूचना से मृतक के घर मे कोहराम मच गया है।
वह दो भाई और चार बहन है। इसमें सुमित सबसे छोटा था। वह 10वीं कक्षा में पढ़ाई करता था। उसकी मौत से सभी स्तब्ध हैं। मां सीता देवी ने अपने पुत्र की हत्या करने की आशंका जताई है। हालांकि वे यह नहीं बता पाईं कि उन्हें बेटे की हत्या करने का शक किस पर है। लेकिन उन्होंने बेटे की हत्या करने की बात कही है।
इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष रामजी उपाध्याय ने बताया कि दोनार रेलवे गुमटी के पूरब एक शव मिलने सूचना मिली थी। घटना स्थल जो छात्र का शव मिला वो देखने से पहली नजर में लग रहा है कि किसी ट्रेन से गिरने अथवा ठोकर लगने से छात्र की मौत हुई है। फिलहाल इस घटना की छानबीन की जा रही है।