

आरती शंकर, बिरौल। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिले में जीविका दीदियाँ पूरी मुस्तैदी से मतदाता जागरूकता अभियान चला रही हैं। जीविका समूह की महिलाएँ घर-घर जाकर शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दे रही हैं और नुक्कड़ नाटक, रैली व संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं।
जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने की सराहना
सुपौल प्रसाद चित्रालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि अब चुनाव में बहुत कम समय बचा है, इसलिए जीविका दीदियाँ घर-घर जाकर लोगों को 6 नवंबर को मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा, इसलिए जब तक शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित न हो, तब तक चैन से न बैठें।
महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी जीविका
डीएम ने कहा कि जीविका की महिलाएँ हमेशा से आशा के अनुरूप जिम्मेदारी निभाती आई हैं, और इस बार भी लोकतंत्र की मजबूती में महती भूमिका निभाएंगी। जीविका समूह आज महिला सशक्तिकरण और सामाजिक परिवर्तन का जीवंत उदाहरण बन चुका है।
घर-घर वितरित हो चुकी मतदाता पर्ची
डीएम ने बताया कि सभी मतदाताओं को पर्ची का वितरण किया जा चुका है। अब जीविका दीदियाँ ऐसे मतदाताओं को चिन्हित करें जो घर में रहने के बावजूद मतदान नहीं करते, और उन्हें मतदान के महत्व व संविधान प्रदत्त अधिकार के प्रति जागरूक करें।
प्रवासी मतदाताओं से भी अपील
उन्होंने कहा कि छठ व्रत के लिए लौटे प्रवासी मतदाताओं को भी मतदान करने के बाद ही जाने हेतु प्रेरित किया जाए। साथ ही 6 नवंबर को पहले स्वयं मतदान कर, फिर घर-घर जाकर दूसरों को मतदान हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया जाए।
‘दरवाजा खटखटाओ’ अभियान की शुरुआत
कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. ऋचा गार्गी ने कहा कि लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने के लिए मतदान आवश्यक है। उन्होंने जीविका दीदियों से अपील की कि वे “दरवाजा खटखटाओ अभियान” चलाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें।
मौके पर उपस्थित अधिकारी — कार्यक्रम में बीडीओ प्रदीप कुमार झा, सीओ आदित्य शंकर, प्रखंड परियोजना प्रबंधक आमोद कुमार शर्मा, वित्त प्रबंधक आशीष कुमार, प्रशिक्षण पदाधिकारी कुमार उत्तम, और खरीद प्रबंधक रश्मि कुमारी समेत अन्य जीविका कर्मी मौजूद रहे।








