
प्रभाष रंजन, दरभंगा। कोतवाली थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कोढ़ा गैंग के दो कुख्यात अपराधियों को धर दबोचा। उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, मोबाइल, सोने जैसा चैन, मास्टर चाभी, फर्जी आधार कार्ड और फर्जी नंबर प्लेट बरामद किया गया।
घटना का समय और स्थान
घटना 29 अगस्त 2025 की शाम करीब 8:15 बजे हुई। कोतवाली थाना पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी दोनों अपराधी पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान
सामियल कुमार (20 वर्ष), पिता धर्मेन्द्र यादव, निवासी नया टोला जुराबगंज, थाना-कोढ़ा, जिला-कटिहार
रोहित यादव उर्फ राकेश कुमार (40 वर्ष), पिता हुरिया यादव, निवासी नया टोला जुराबगंज, थाना-कोढ़ा, जिला-कटिहार
बरामद सामान
चोरी की मोटरसाइकिल
मोबाइल फोन
सोने जैसा चैन
मास्टर चाभी
फर्जी आधार कार्ड
फर्जी नंबर प्लेट
आपराधिक इतिहास
दोनों अपराधियों पर पहले से कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं:
पिरपैती थाना, भागलपुर – 392, 467, 468, 471, 414, 412 धाराओं के तहत
नगर थाना, औरंगाबाद – 304(2), BNS 2023
कोतवाली थाना, दरभंगा – 75/25, 304(2), BNS 2023
पुलिस की कार्रवाई
थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि कोढ़ा गैंग के अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में शामिल अफसर
नीतीश कुमार (थानाध्यक्ष), ओमप्रकाश कुमार, सुनंदा कुमारी, PTC मुकेश कुमार, DAP सुधीर कुमार, BHG सलीम परवेज समेत अन्य।