दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। दरभंगा एयरपोर्ट से शराब के साथ दंपती की गिरफ्तारी से हाय तौबा मच गया। दंपती कोलकाता के रहने वाले हैं। उनके बैग में तलाशी के दौरान शराब की बोतलें मिली जिसमें से कुछ उन्होंने सेवन भी किया था बाकी जो बचा उसे बैग में भरकर ला रहे थे। पकड़े गए। पढ़िए रितेश कुमार सिन्हा की यह रिपोर्ट…
जानकारी के अनुसार, दरभंगा एयरपोर्ट पर शराब के साथ एक दंपती को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि कोलकता के रहने वाले दंपती दरभंगा के रास्ते नेपाल घूमने के बाद वापस कोलकाता लौट रहे थे।
इस दौरान एयरपोर्ट पर समान चेकिंग के दौरान बैग में शराब की बोतल बरामद हुई है। बताया जाता है कि पकड़े यात्री ने पीने के बाद बचे शराब के बोतल बैंग में रख कर एयरपोर्ट फ्लाइट पकड़ने आ गए थे।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पर पति पत्नी और दो बच्चो को किया सदर थाने के हवाले। बताया जाता है कि पेशे से दोनो चार्टर्ड अकाउंटेंट है। दोनो के नाम अभिषेक तुसनिवाल और अनीता तुसनिवाल है। जिन्हें सदर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की पुष्टि सदर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने की है।