मनोज कुमार झा, अलीनगर। प्रखंड क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। चारों ओर भक्ति का माहौल छाया रहा।
मध्यरात्रि के शुभ मुहूर्त में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की घोषणा के साथ ही पूरा क्षेत्र शंखध्वनि, धार्मिक अनुष्ठान और जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर जन्मोत्सव की शुभकामनाएँ दीं।
जगह-जगह “हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की” की मधुर गूंज माहौल को और भी दिव्य बना रही थी।
आकर्षक पूजा पंडाल और सांस्कृतिक कार्यक्रम
पूरे क्षेत्र में दर्जनों पूजा पंडाल सजाए गए, जहाँ श्रीकृष्ण, राधा, गणेश, दुर्गा समेत विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की स्थापना की गई। नावानगर, नरमा दसौत, मिल्की, टोला, दाथ, गरौल सहित कई जगहों पर पूजा-अर्चना एवं भव्य सजावट देखने योग्य रही।
महिलाओं और पुरुषों ने उपवास रखकर पूजा-अर्चना की। कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ, जबकि बच्चों और आगंतुकों के मनोरंजन के लिए खिलौनों और मिठाइयों की दुकानें सजी रहीं।
भक्तों की उमड़ी भीड़ और प्रशासन की सतर्कता
पूरे रविवार दिनभर भक्तों का सैलाब पूजा पंडालों में दर्शन के लिए उमड़ता रहा। श्रद्धालु भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते रहे। इस दौरान प्रशासनिक पदाधिकारी भी पूरी सतर्कता बरतते दिखे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।
पूजा पंडालों से निकल रहे धार्मिक गीतों और भजनों ने पूरे क्षेत्र को भक्ति रस में रंग दिया।