back to top
30 अगस्त, 2024
spot_img

दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में मरीज को रेफर करने से आक्रोशित लोगों का फूटा गुस्सा, निजी अस्पताल में लूटपाट, तोड़फोड़, पूरी घटना CCTV में

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

कुशेश्वरस्थान। गंभीर रूप से घायल मरीज को रेफर करने से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को कुशेश्वरस्थान के एक निजी अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट की। पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है।

जानकारी के अनुसार, ब्रह्मपुर के गुलशन चौपाल ने गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल लाया। प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने उसे दरभंगा ले जाने को कहा। लेकिन मरीज के साथ आए गुलशन चौपाल, अतीत पासवान, भल्ला पासवान, सुकन चौपाल, रामसागर पासवान, रघुनंदन चौपाल, फीडर चौपाल सहित कई अन्य लोग इसी अस्पताल में मरीज का इलाज करने पर अड़ गए।

अस्पताल के प्रबंधक और चिकित्सक ने मरीज को तुरंत दरभंगा ले जाने की बात कहकर रेफर कर दिया। इससे गुस्साए लोगों ने अस्पताल के फर्नीचर को तोड़ दिया और स्टाफ के साथ मारपीट करने लगे। साथ ही कुछ कीमती सामान लेकर चलते बने।

हमलावरों की तादाद को देखकर अस्पताल प्रबंधक, चिकित्सक तथा सहायक ने ग्रिल बंद कर अपनी जान बचायी। प्रबंधक शंकर साह के अनुसार इससे पूर्व भी इन्हीं लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की थी।

घटना के संबंध में थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा

लिखित शिकायत के आलोक में गंभीरता से जांच शुरू कर दी गयी है। वहीं, इस संबंध में आरोपित सुकन चौपाल ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन मरीज को भर्ती से लेने से इनकार कर रहा था। हम लोग मरीज को भर्ती करने का आग्रह कर रहे थे। इसी को लेकर कहासुनी हुई। अस्पताल में तोड़फोड़ या लूटपाट करने का आरोप गलत है।

इस आधार पर पुलिस जांच में जुट गयी है। इस मामले में अस्पताल प्रबंधक शंकर प्रसाद साह ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत कर जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

जरूर पढ़ें

Muzaffarpur में परिवार के सामने बाइक एजेंसी कर्मी की हत्या– जानिए क्या हुआ रात 1 बजे

मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े घर में हुई गोलीकांड! परिवार के सामने हुई गोलीकांड! बाइक एजेंसी...

73 लाख का घोटाला! Patna, Mokama, Barh में सहायक अभियंता के ठिकानों पर RAID

ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी के ठिकानों पर बड़ी रेड! आय से अधिक संपत्ति...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें