बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क, देशज टाइम्स। कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज का मामला सामने आया है। यहां एक सनकी पति ने अपनी ही पत्नी के चेहरे पर कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ससुराल वालों की ओर से
पीड़ित महिला पर किसी युवक के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाया गया है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद प्रभारी एसएसपी अशोक कुमार ने पूरे मामले की छानबीन करने का निर्देश बिरौल एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी को दिया है।
पीड़ित महिला पर किसी युवक के साथ अवैध संबंध का आरोप लगाया गया है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद प्रभारी एसएसपी अशोक कुमार ने पूरे मामले की छानबीन करने का निर्देश बिरौल एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी को दिया है।
घटना कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के झाझरा पकाही पंचायत
अन्तर्गत छपकाही मुसहरी टोला की है। पत्नी के चेहरे पर कालिख पोतकर गांव में घुमा रहे शख्स की पहचान रणवीर सदा के रूप में की गई है।

आरोपी ने पत्नी पर किसी व्यक्ति के अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए उसके आधे चेहरे पर चूना तथा आधे पर कालिख पोतकर सरेआम पूरे गांव में घुमाया।
एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने मामले की जांच गंभीरता से शुरू कर दी है। इस दौरान कुशेश्वरस्थान पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
एसडीपीओ ने इस मामले में पीड़िता को आरोपी एवं अन्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि इस मामले जो कोई भी संलिप्त होंगे किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
You must be logged in to post a comment.