कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के भिंडुआ पंचायत के वार्ड नंबर सात में बिना वार्ड सभा आयोजित किए ही वार्ड सचिव का चयन किए जाने का मामला सामने (Huge disturbances in the selection of ward secretary) आया है।
इस बाबत उक्त वार्ड के निवासी लालन यादव ने बीडीओ सहित जिला पदाधिकारी राजीव रौशन एवं अनुमंडल पदाधिकारी को अलग अलग आवेदन देकर अवैध रूप से किए गए सचिव के चयन को रद्द कर प्रखंड विकास पदाधिकारी के उपस्थिति में आयोजित आम सभा में सचिव के चयन करने की गुहार लगाई है।
दिए गए आवेदन में आरोप लगाया है कि वार्ड सदस्य संजन देवी के अनुपस्थिति में उनके पति सरोज यादव बिना आम सभा आयोजित किए ही गुपचुप तरीके से पंकज यादव को चयन कर लिया है।
आवेदक ने इस चयन के निष्पक्ष जांच कर इसे रद्द कर बीडीओ की देखरेख में वार्ड सभा आयोजित कर सचिव के चयन करने की मांग की है। इस संबंध में बीडीओ किशोर कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है।चयन प्रक्रिया के जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा।