back to top
8 नवम्बर, 2024
spot_img

दरभंगा के कुशेश्वरस्थान दोनों प्रखंडों के सौ एकड़ से अधिक खेतों में अचानक से घुसा पानी, मक्का-गेंहू की फसल बर्बाद, उबलते लोगों ने कहा, कौन सुनेगा, आंखों के सामने फट रहा कलेजा, सीएम नीतीश कुमार गए फिर उसके बाद लौटकर नहीं आए कभी कोई अधिकारी

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

प्रशांत कुमार, कुशेश्वरस्थान। कुशेश्वरस्थान दोनों प्रखंड के लगभग सौ एकड़ से अधिक खेतों में अचानक पानी घुस आया है। इससे गेंहू और मक्के की फसल बर्बाद हो रही (water suddenly entered the fields) है।

 

जानकारी के अनुसार, कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं पश्चिमी प्रखंड की सीमा के पास कचुरखी में कमला नदी की उपधारा के उपर बांध का निर्माण कर देने के बाद से कुशेश्वरस्थान के कई चौरो में कमला नदी का पानी भरने लगा। इससे सैकड़ों एकड़ भूमि में लगे मक्के और गेहूं के खेतों में पानी का कब्जा होने लगा है। फसलें बर्बाद होने लगी हैं।

रामू पासवान
रामू पासवान

इससे किसानों में काफी आक्रोश है। किसान अपने आंखों के सामने अपना फसल बर्बाद होते देख काफी मायूस है। किसान के इस दर्द को सुनने के लिए कोई भी आलाकमान तैयार नहीं हैं। किसानों की माने तो कचरुखी में कमला की निकासी में बने बांध में अगर भभरा लगा दिया जाए तो किसानों के खेतों से पानी निकल सकता है।

कमला नदी की पानी निकासी को लेकर
जल संसाधन मंत्री संजय झा लगातर कुशेश्वरस्थान का दौरा करते रहे। और लोगों को आश्वासन दिया था कि जल्द नहर का निर्माण कर इस जमे पानी की समस्याओं का निदान कर लिया जाएगा।
उपेंद्र पासवान
उपेंद्र पासवान

16 दिसंबर 2021 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने
कमला नदी के पानी के बहाव को लेकर नहर बनाने के कार्य का उद्घाटन किया। जिस दिन मुख्यमंत्री उद्घाटन करने पहुंचे थे उससे पहले दो दिनों से नहर उड़ाही का कार्य उच्च विद्यालय कुशेश्वरस्थान के उत्तर युद्ध स्तर से कार्य प्रारंभ किया गया।

श्यामल देवी
श्यामल देवी

लेकिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जाते ही वहां कार्य कर रहे एजेंसी भी गधे की सिंह की तरह गायब हो गए। और, आज तक लौटकर कुशेश्वरस्थान नहीं आए। और, नहर के कार्य को अधूरा ही छोड़ दिया।

लीला देवी
लीला देवी

इसके कारण सैकड़ों एकड़ भूमि में पानी
जमा होने से फसल नष्ट होने लगा है। उपेंद्र पासवन बताते हैं कि अगर पचरुखी बांध को काटकर भरा डाल दिया जाए तो, किसानों के खेतों में जो पानी जमा हुआ है वह दो घंटे में बाहर निकल जायेगा और किसानों का फसल बर्बाद होने से बच सकता है।

कुशेश्वरस्थान में डूबा गेंहू का खेत
कुशेश्वरस्थान में डूबा गेंहू का खेत
रामू पासवन बताते हैं
कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां आये नहर का उद्घाटन भी किए पर मुख्यमंत्री के जाते ही यहां कार्य कर रहे एजेंसी भी गायब हो गया। इसका नतीजा यह हुआ कि हमलोग के खेतों में पानी घुस गया और खेतों में लगा फसल बर्बाद हो रहा है।
लीला देवी बताती हैं
कि चुनाव के समय नेता लोग कुशेश्वरस्थान को बाढ़ से मुक्त कराने का वादा किया। और चुनाव खत्म होते ही गिरगिट की तरह रंग बदल लिया। नेता से लेकर सरकारी हाकिम तक अब हमलोगो का दर्द नही समझ रहा।

 

कुशेश्वरस्थान में डूबा मक्के का खेत
कुशेश्वरस्थान में डूबा मक्के का खेत
श्यामल देवी बताती हैं
कि हम गरीब आदमी है साहब पति और बाल बच्चा प्रदेश कमाने गया है। हम यहां महाजन से उधार लेकर दस कट्ठा में बेचारी पर खेती किए है। फसल बर्बाद हो गया है अब महाजन का उधार कहां से वापस करेगें।

 

जरूर पढ़ें

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social Media पर किया पोस्ट

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें